नई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 06:24:53 pm
Namita Kalla
Denim Fashion : गर्मी के मौसम में क्या डेनिम आपका भी फेवरेट ऑउटफिट है। अगर हां तो आइए जानते हैं डेनिम के अलग अलग ओउत्फिट्स जैसे शॉर्ट्स, स्कर्ट, रोमपर और जंपसूट सभी तरह के डेनिम वियर के बारे में। साथ में यह भी जानते हैं की उनके साथ क्या फुटवियर और टॉप्स पेयर किए जाएं।
Denim summer wear : जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे फैशनेबल दिखने के साथ-साथ कूल बने रहना बहुत चल्लेंजिंग लगने लगता है। गर्मियों के मौसम में कुछ कलर्स और फैब्रिक्स बहुत आरामदायक लगते हैं। एक ओर जहां वाइट और हलके पस्टेल कलर्स आँखों को सुकून देते हैं वहीं फैब्रिक की बात करें तो कॉटन और मलमल से बढ़िया गर्मियों के लिए शायद ही कोई फैब्रिक हो। इसके अलावा अगर कुछ ऐसा है जिस पर नजर हमेशा टिक जाती है तो वो है डेनिम वियर। घर, ऑफिस, पार्टी, ब्रंच डेट या वेकेशन, मौका कोई भी हो डेनिम आपका हमेशा साथ देगा। अगर आप भी सोच रहे हैं की इस बार समर में डेनिम की पुरानी जीन्स के अलावा और क्या ऐड करें अपने वार्डरोब में, तो हमने आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा डेनिम वियर सेलेक्ट करके शेयर किये हैं। जानिए क्या है वो जो आपके वार्डरॉब की और आपकी शोभा बढ़ाएगा।