scriptDenim Women's Wear: Keeping it Cool and Stylish in the Summer Heat | Denim Women's Wear : समर में कूल दिखिए इन स्टाइलिश डेनिम ऑउटफिट से | Patrika News

Denim Women's Wear : समर में कूल दिखिए इन स्टाइलिश डेनिम ऑउटफिट से

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2023 06:24:53 pm

Submitted by:

Namita Kalla

Denim Fashion : गर्मी के मौसम में क्या डेनिम आपका भी फेवरेट ऑउटफिट है। अगर हां तो आइए जानते हैं डेनिम के अलग अलग ओउत्फिट्स जैसे शॉर्ट्स, स्कर्ट, रोमपर और जंपसूट सभी तरह के डेनिम वियर के बारे में। साथ में यह भी जानते हैं की उनके साथ क्या फुटवियर और टॉप्स पेयर किए जाएं।

denimshortsfinal.jpg
Denim : Keep it cool and chic in summer

Denim summer wear : जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे फैशनेबल दिखने के साथ-साथ कूल बने रहना बहुत चल्लेंजिंग लगने लगता है। गर्मियों के मौसम में कुछ कलर्स और फैब्रिक्स बहुत आरामदायक लगते हैं। एक ओर जहां वाइट और हलके पस्टेल कलर्स आँखों को सुकून देते हैं वहीं फैब्रिक की बात करें तो कॉटन और मलमल से बढ़िया गर्मियों के लिए शायद ही कोई फैब्रिक हो। इसके अलावा अगर कुछ ऐसा है जिस पर नजर हमेशा टिक जाती है तो वो है डेनिम वियर। घर, ऑफिस, पार्टी, ब्रंच डेट या वेकेशन, मौका कोई भी हो डेनिम आपका हमेशा साथ देगा। अगर आप भी सोच रहे हैं की इस बार समर में डेनिम की पुरानी जीन्स के अलावा और क्या ऐड करें अपने वार्डरोब में, तो हमने आपके लिए यहां कुछ चुनिंदा डेनिम वियर सेलेक्ट करके शेयर किये हैं। जानिए क्या है वो जो आपके वार्डरॉब की और आपकी शोभा बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें

इन वेजीटेरियन रेसिपीज से बनाइये व्रत को स्पेशल

denimshorts30000.jpg
Denim Shorts : जब गर्मियों में कैजुअल वियर की बात आती है तो डेनिम शॉर्ट्स एक क्लासिक चॉइस हैं। पहनने में आसान होने के साथ ही मिक्स एंड मैच फैशन के लिए बेहतरीन है डेनिम शॉर्ट्स। कैजुअल लुक के लिए इसे एक बेसिक टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ पेयर करें। इसके अलावा मौके के अनुसार क्रोशिए टॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप, बॉयफ्रेंड शर्ट, लेसी टॉप, फ्लोई ब्लाउज और सैंडल के साथ पेयर करके पहन सकते हैं। ओकेजन के अनुसार एक्सेसरीज पहन कर भी इसे अलग लुक दिया जा सकता है।

Denim Skirt : डेनिम स्कर्ट में इतनी वैरायटी है कि यह आराम से समर स्टेपल बन सकता है। इसे कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। मिनी, मिडी, लॉन्ग, पेंसिल डेनिम स्कर्ट को कॉटन टॉप, टैंक टॉप, कोल्ड शोल्डर टॉप, ऑफ शोल्डर टॉप और अगर कोई स्पेशल ोक्सासिओं हो तो एथिनिक टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है। मौके के अनुसार फ्लिप फ्लॉप, स्नीकर्स, सैंडल्स या स्लीपर पहने जा सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.