3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडमेड फैब्रिक ज्वैलरी फॉर नवरात्रि 

डांडिया और गरबा रास का पूरा मजा तब तक नहीं आता, जब तक चनिया चोली के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी न पहनी हो

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 17, 2015

Rajasthani bajubands

Rajasthani bajubands

डांडिया और गरबा रास का पूरा मजा तब तक नहीं आता, जब तक चनिया चोली के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी न पहनी हो। डांडिया ड्रेसेज में फैशन एक्सेसरीज को काफी तवज्जो दी जाती है। ऎसे में इस नवरात्रि सीजन आप भी डांडिया या गरबा डांस की मस्ती में खोना चाहते हैं तो इन ज्वैलरी ट्रेंड्स को ट्राई कर सकते हैं। इन खास हैंडमेड फैब्रिक ज्वैलरी से आप खास लुक भी ले सकते हैं।

एंकलेट्स
गर्ल्स के बीच एंकलेट्स काफी पसंद किए जाते हैं। ऎसे में चनिया चोली के लिए विशेष तरह के एंकलेट्स देखने को मिलते हैं। ये एंकलेट्स भी फैब्रिक से तैयार किए जाते हैं। नी लेंथ घाघरे के साथ इस तरह के फैब्रिक एंकलेट्स कूल लुक देते हैं। इस सीजन यदि कुछ खास दिखना चाहती हैं तो इन्हें यूज में ले सकती हैं। यह काफी फबेगी।

बाजूबंद
बीड्स और मिरर वर्क से सजा बाजूबंद चनिया चोली के साथ खूब फबता है। इसमें ऊनी धागे का भी यूज किया जाता है। बाजार ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन मार्केट में भी इस तरह के बाजूबंद की विस्तृत रेंज अवेलेबल हैं। ऎसे बाजूबंद चनिया चोली के साथ भी मिक्स-मैच करवाए जा सकते हैं। ये आउटफिट्स को ट्रेडिशनल टच देते हैं।

जरी वर्क वाले बैंगल्स
किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट का लुक तब तक नहीं आता, जब तक आप उसके मिक्स एंड मैच वाले बैंगल्स नहीं पहनते। मार्केट में हैंडमेड बैंगल्स की खास रेंज अवेलेबल हैं। खास तौर इस तरह के बैंगल्स भी देखे जा रहे हैं, जिन्हें चनिया चोली के वर्क के साथ मिक्स किया जा रहा है।

पर्ल और स्टोन से सजा कमरबंद
नवरात्रि डांडिया डांस आउटफिट में कमरबंद का भी विशेष अट्रैक्शन रहता है। ऎसे में मार्केट में डिफरेंट तरह के कमरबंद अवेलेबल हैं, जिन पर सेमीप्रीशियस स्टोन्स या फिर पर्ल लगे हुए होते हैं। कुछ कमरबंद में कोड़ी का वर्क भी देखने को मिलता है। इसके अलावा मिरर और ट्यूबलाइट वर्क भी गुजराती टच देता है।

कोड़ी से सजा नेकलेस
गुजराती परंपरागत डांडिया ड्रेस में कोड़ी और बीड्स का काम सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ज्वैलरी में भी यह क्रिएशन देखा जा सकता है। खासकर नेकलेस में डिफरेंट तरह के स्टोन और बीड्स लगाए जाते हैं। विशेष तौर पर यह नेकलेस फैब्रिक बेस पर बना होता है, जो चनिया चोली पर खास लुक देता है। दिखने में यह न सिर्फ ब्राइट होती है, बल्कि हैवी लुक भी लिए होती है।

ये भी पढ़ें

image