
यदि आप बच्चों को इस सीजन के फैशन में सराबोर करना चाहती हैं तो उनके लिए भी फ्लोरल प्रिंट के ढेरों विकल्प मौजूद हैं।

रोज फ्लोरल ड्रेस गल्र्सके लिए आप रोज फ्लोरल ड्रेस पसंद कर सकती हैं। इस ड्रेस का अधिकांश हिस्सा सफेद होता है और इसकी हेमलाइन पर फूलों के बड़े प्रिंट होते हैं। रेड बेल्ट इसे खास लुक देता है।

प्रिंटेड शर्ट ब्वॉयज के लिए फ्लोरल प्रिंट को दिखाने का सबसे अच्छा परिधान शर्ट है। प्रिंट की एकरूपता को तोडऩे के लिए आप कॉलर और जेब पर इसे प्लेन भी रख सकते हैं। ऐसे शर्ट के साथ या तो डेनिम को पेयर किया जा सकता है या फिर आप चाहें तो बच्चों को कार्गो पैंट भी पहना सकती हैं।