
इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन ११ टीवी पर धूम मचा रहा है। टीवी की फेमस बहु और बिग बॉस के घर में वैम्प का ताज हासिल कर चुकी हिना खान एक बार फिर क्रिटिक्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही शो में टीवी एक्टर रोहन मेहरा बिग बॉस के घर के अंदर गए थे और हिना को बताया था कि वे शो पर स्टाइल आइकन नजर आ रही हैं। हालांकि रोहन का यह कमेंट टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीरुशा निखत को रास नहीं आया।

नीरुशा ने खोल दी हिना की पोल इसके चलते नीरुशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला जिसमें हिना की स्टाइलिस्ट हेमलता पेरिवाल उर्फ हेमू ने नीरुशा को बिग बॉस के स्टे के लिए हिना खान को कपड़े स्पॉन्सर करने का ऑफर दिया था। नीरुशा ने यह ऑफर यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि वे स्पॉन्सर नहीं करतीं। हाल ही नीरुशा ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने हिना खान के कपड़े स्पॉन्सर नहीं किए।

नीरुशा ने ऐसे किया हिना के स्टाइल को डीकोड नीरुशा ने कहा कि वे रोहन की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिना ऐसे कपड़े पहन रही हैं जो उनकी बॉडी को सूट भी नहीं कर रहे। हिना की हाइट ५ फीट ४ इंच है और वे अपनी हाइट से कहीं ज्यादा लंबे गाउन और ड्रेसेस पहन रही हैं। वहीं उनकी कई ड्रेस की फिट भी अच्छी नहीं है।

स्पॉन्सरशिप है ट्रैंड नीरुशा ने बताया कि कपड़े स्पॉन्सर करना इस इंडस्ट्री का ट्रैंड है। यह बहुत ही म्यूचुअल चीज है और दोनों ही पार्टीज को इससे फायदा होता है। उदाहरण के लिए सोनम कपूर पार्टीज में पहने जाने वाली बहुत ही कम ड्रेसेस खरीदती हैं, वहीं काम्या पंजाबी तब तक स्पॉन्सर्ड कपड़े नहीं पहनतीं, जब तक कि वह नीरुशा ने न डिजाइन किए हों। स्पॉन्सरशिप में मॉनेटरी रिटर्न्स नहीं होते, इसकी जगह सोशल मीडिया पर कुछ कर्टसी पोस्ट होते हैं।