27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साड़ी में ऐसे दिखें खूबसूरत, साथ ही पाएं स्टाइलिश लुक

आप साड़ी के साथ कुछ छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट करके स्टाइलिश लुक तो पा ही सकती है साथ में पहले से ज्यादा खूबसूरत भी दिखाई देंगी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jan 23, 2018

saree fashion

saree fashion

भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है लेकिन कई बार साड़ी पहनना आफत का कारण बन सकता है जैसे कि बारिश या सर्दी के मौसम में। ऐसे में आप साड़ी के साथ कुछ छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट करके स्टाइलिश लुक तो पा ही सकती है साथ में पहले से ज्यादा खूबसूरत भी दिखाई देंगी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में जो आपका एक अलग फैशन से परिचय करवाएंगे।

(1) सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनबल लुक देने के साथ ही गर्म भी रखेंगे। प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें।

(2) साड़ी या जैकेट अलग-अलग रंग के पहनें या एक ही कलर के अलग टोन के जैकेट या साड़ी पहनें, जिससे आपको एक अलग लुक मिलेगा।

(3) सर्द हवाओं से बचने के लिए आप स्कार्फ के बजाय हाई-नेक ब्लाउज या साड़ी के ऊपर स्वेटर पहन सकती हैं। सितारा या मनके लगे स्वेटर या थोड़ी चमक-दमक वाले स्वेटर आपकी साड़ी के ऊपर बेहद जंचेंगे।

(4) कॉटन साड़ी के ऊपर आप चाहें तो फॉर्मल काले या ग्रे रंग के जैकेट पहन सकती हैं।

(5) स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहतरीन पहनावा है।

(6) अपनी पसंदीदा साड़ी के ऊपर आप वुलन टर्टल नेक ब्लाउज या स्वेटर भी पहन सकती हैं। साड़ी के ऊपर अलग रंग का ब्लाउज पहनें। आप हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के ऊपर गहरे गुलाबी रंग का टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं।

(7) साड़ी के साथ आप चाहें तो हल्का पीला, नेवी या क्लासी ब्लैक रंग के ऊनी वाटरफॉल श्रग भी पहन सकती हैं।

(8) आप चाहे तो साड़ी के साथ ब्लाउज में भी कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं उदाहरण के लिए वुलन ब्लाउज पहन सकती हैं।