7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Met Gala 2025: ब्लैक-गोल्ड आउटफिट में Kiara Advani का रॉयल अंदाज, मेट गाला में छाया उनका मैटरनिटी स्टाइल

Met Gala 2025: Mom-to-be कियारा आडवाणी ने साल के सबसे बड़े फैशन शो में अपने शानदार अंदाज़ में डेब्यू किया। उन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप को काफी खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। उनके चाहने वाले फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

May 06, 2025

Kiara Advani Met Gala gown designer

Kiara Advani Met Gala gown designer

Kiara Advani Met Gala 2025: मेट गाला के महामंच पर बॉलीवुड के कई सितारों ने डेब्यू किया शाहरुख खान से लेकर दिलजीत दोसांझ तक। वहीं रेड कार्पेट की शाम को अपने नाम किया टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मेट गाला लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस की अदाएं देखते ही बन रही हैं। आइए नजर डालते हैं उनके लुक पर।

कियारा ने मेट गाला में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मेट गाला के रेड कार्पेट पर इस बार कियारा का अंदाज कुछ खास रहा। उन्होंने न केवल अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को इम्प्रेस किया, बल्कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी ग्लो से भी सभी का दिल जीत लिया। कियारा का यह ग्रेसफुल और एलीगेंट अपीयरेंस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैशन और मदरहुड का ऐसा खूबसूरत मेल देखने के बाद फैंस उनके इस लुक को खूब सराह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख, खास है ये फैशन शो, इस डिजाइनर का पहनेंगे ड्रेस

फेमस डिजाइनर के आउटफिट में रेड कार्पेट पर उतरीं कियारा

न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2025 में कियारा आडवाणी ने भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया एक शानदार मोनोक्रोम गाउन पहना। प्रेग्नेंट कियारा ने इस लुक को बेहद आत्मविश्वास और शान के साथ फ्लॉन्ट किया। उनका गाउन "ब्रेवहार्ट्स" नामक एक खास डिजाइन में था, जिसकी खूबसूरती को और निखारा घुंघरुओं और क्रिस्टल से सजी एक सोने की ब्रेस्टप्लेट ने।

इस आउटफिट की सबसे अनोखी बात थी ।इसमें बने दो दिल, जिन्हें एक खूबसूरत चेन के ज़रिए जोड़ा गया था। इस डिजाइन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मां और बच्चे का दिल गर्भनाल के जरिए एक-दूसरे से जुड़ा होता है।साथ ही कई रिंग्स पहन रखी थीं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थीं। वहीं उनके ईयरकफ्स ने इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए इसे और भी खास बना दिया।

इसे भी पढ़ें - पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख, खास है ये फैशन शो, इस डिजाइनर का पहनेंगे ड्रेस

कियारा के लिए दिखा फैंस का प्यार

वहीं, कियारा के लिए उनके फैंस का प्यार भी खुलकर सामने आया। सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का मेट गाला लुक जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यूजर्स उनके इस स्टाइलिश और ग्रेसफुल अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग कियारा के लुक पर दिल खोलकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "कियारा अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं," तो वहीं दूसरे ने लिखा, "अब तक का सबसे बेहतरीन मेट गाला लुक कियारा का ही है।"

इसे भी पढ़ें- कियारा आडवाणी प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार सेट पर हुईं स्पॉट