8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Men’s Wedding Fashion Guide: जानें शेरवानी के साथ किन चीजों को कैरी करना है बेहद जरूरी

Men's Wedding Fashion Guide: शेरवानी के साथ इन एक्सेसरीज को शामिल कर आप अपने लुक को खास और यादगार बना सकता है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Dec 09, 2024

Men's Wedding Fashion Guide

Men's Wedding Fashion Guide

Men's Wedding Fashion Guide : शादीके सीजन में हर पुरुष चाहता है कि वो अपने खास दिन पर बेहतरीन दिखें। दूल्हे की शेरवानी जितनी खास होती है, उतना ही जरूरी है इसे सही एक्सेसरीज और स्टाइलिंग के साथ कैरी करना। सही एक्सेसरीज और चीजों का चुनाव किए बिना आपका लुक अधूरा रह सकता है। आइए जानते हैं, शेरवानी के साथ कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं और इन्हें सही तरीके से कैसे स्टाइल किया जा सकता है।

दुपट्टा (Scarf)

शेरवानी दुपट्टा के बिना अधूरा लगता है। दुपट्टा शेरवानी के लुक को और भी शाही बना देता है। इसका सही चुनाव और सही तरीके से पहनना आपके लुक को एलीगेंट बना सकता है। मैरून, गोल्डन या क्रीम रंग के दुपट्टे शेरवानी के साथ क्लासिक लगते हैं। शेरवानी के रंग और डिजाइन के साथ आप हल्के कढ़ाई वाले या जरी वर्क वाले दुपट्टे भी चुन सकते हैं। आप इसे कंधे पर पिन करके या कमरबंद में टक कर पहनें ताकि यह टिका रह सके।

Men's Wedding Fashion Guide: जूते (Shoes)

    शेरवानी के साथ जूते पहनने के लिए मैचिंग कलर का सही चयन करना जरूरी है, क्योंकि यह आपके पूरे आउटफिट को कंप्लीट करता है। पारंपरिक लुक के लिए मोजड़ी या जूतियां परफेक्ट ऑप्शन होता हैं। अगर आपकी शेरवानी गोल्डन या मैरून है तो कढ़ाई वाली मोजड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आप जूते खरीदते समय comfort का ध्यान रखें, क्योंकि शादी में दिन रस्म के लिए आपको लंबे समय तक खड़े रहना होता हैं।

    पगड़ी (Turban)

      पगड़ी पहनने से आपका लुक रॉयल और पारंपरिक दिखता है। इसका सही चुनाव करना बेहद जरूरी है। आप पगड़ी को अपने शेरवानी के रंग और डिजाइन के अनुसार खरीदें। पगड़ी में हमेशा ट्रेंड कलर जैसे क्रीम, रेड और गोल्डन रंग सलेक्ट कर सकते हैं। आप पगड़ी पर हल्की कढ़ाई या जरी वर्क का भी विकल्प चुन सकते हैं।

      यह भी पढ़ें: अगर आप भी बियर्ड रखते हैं तो, आसानी से घर पर बनाये ये तीन फेस पैक, दमक उठेगा चेहरा

      ज्वेलरी (Jewelery)

        शेरवानी के साथ हल्की ज्वेलरी पहनना आपके लुक को और भी खास बना सकता है। ब्रोच, नेकपीस या कड़ा जैसे छोटे-छोटे ज्वेलरी आइटम आपको रॉयल लुक देने में मदद करते हैं। अगर आपकी शेरवानी सिंपल है तो आप इसे ज्वेलरी के जरिए और आकर्षक बना सकते हैं। ध्यान रखें कि ज्वेलरी का चुनाव आपकी पर्सनालिटी और आउटफिट से मेल खाता हो।

        कमरबंद (Waistband)

          कमरबंद का सही उपयोग आपकी शेरवानी के लुक को फिनिशिंग टच देता है। यह न केवल आपके दुपट्टे को सही तरीके से संभालने में मदद करता है, बल्कि यह आपके पूरे आउटफिट को शाही टच भी देता है। कमरबंद का रंग और डिजाइन आपकी शेरवानी और अन्य एक्सेसरीज के साथ तालमेल बैठाना चाहिए। आप गोल्डन या जरी वाले कमरबंद चुन सकते हैं, जो शेरवानी के साथ परफेक्ट लगे।

          यह भी पढ़ें: साड़ी पहनना है या लहंगा, आइए हम आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं

          ब्रोच (Brooch)

            शेरवानी के साथ ब्रोच लगाना ट्रेंडी और एलिगेंट लुक देता है। ब्रोच को शेरवानी के एक तरफ कंधे के पास पिनअप करके सेट कर सकते है। यह आपकी शेरवानी की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी पर्सनालिटी को भी निखारता है। आप स्टोन वर्क, जरी वर्क या मेटल फिनिश वाले ब्रोच भी चुन सकते हैं।

            फूल (Flower)

              अगर आप अपने लुक में थोड़ा इनोवेशन लाना चाहते हैं तो शेरवानी के साथ ताजे फूलों का इस्तेमाल कर सकते है। गुलाब का फूल शेरवानी के साथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय होता है। इसे शेरवानी के कॉलर पर या ब्रोच के साथ पिन कर सकते है। फूल का रंग आपकी शेरवानी और दुपट्टे के रंग से मैच करके वाहन सकते है। यह आपके लुक को नेचुरल और फ्रेश बनाता है।