Sonam Kapoor's unique Diwali desi look went viral, surprised everyone as soon as the photo was shared
Sonam Kapoor: दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बॉलीवुड की कई दिवाली पार्टियां भी पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अपने बोल्ड फैशन स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने एक फेमस डिजाइनर की दिवाली पार्टी में अपने हाई फैशन अंदाज में नजर आईं। अपने नए लुक के साथ फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने अपना अलग ही रूप दिखा कर साबित कर दिया कि वह असल में एक फैशन आइकॉन हैं। उनके खादी का लहंगा और क्ले से बना कॉर्सेट ने ट्रेडिशनल धरोहर को मॉडर्न अंदाज में पेश किया।
मुंबई में एक दिवाली पार्टी में स्टाइल क्वीन ने एक पारंपरिक खादी का लहंगा और दुपट्टा पहना, जिसे डिजाइनर जोड़ी आबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है, और इसे कर्नाटका की लाल मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से बने बॉडी कॉर्सेट के साथ पेयर किया है। उनके इस लुक ने सभी फैशन मोटिवेटर्स का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि यह प्राकृतिक सामग्री से बना है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सोनम ने कैप्शन किया"खादी और पृथ्वी के सार में लिपटी, परंपरा और आंतरिक दिव्यता को सम्मानित करना।"
बात करें पूरी लुक की तो सोनम ने अपने एक्सेसरीज और ऑउटफिट के बीच एक शानदार बैलेंस बनाया है। एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने एक लंबी तीन लेयर की पन्ना नैकलैस पहनी है और साथ ही एक विंटेज चोकर नैकपीस, जिसमें सोनम किसी रानी के जैसे आकर्षक लग रही हैं। हाथों में उन्होंने एक विंटेज रिंग और ब्रेसलेट पहना है, और विंटेज ईयरिंग्स। उनके पूरे लुक ने महफिल की शान बढ़ा दी।
Published on:
29 Oct 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
