7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonam Kapoor: सोनम कपूर का अनोखा दिवाली देसी लुक हुआ वायरल,फोटो शेयर करते ही सबको किया हैरान

Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने दिवाली स्पेशल लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्लासिकल गोल्डन-ऑरेंज खादी लहंगा के साथ उन्होंने जो देसी ब्लाउज Clay Corset ऐड किया है, वह चौकाने वाला है। जानिए इनके इस स्टाइल के बारे में ।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Oct 29, 2024

Sonam Kapoor's unique Diwali desi look went viral, surprised everyone as soon as the photo was shared

Sonam Kapoor's unique Diwali desi look went viral, surprised everyone as soon as the photo was shared

Sonam Kapoor: दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बॉलीवुड की कई दिवाली पार्टियां भी पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। हाल ही में, बॉलीवुड एक्ट्रेस जो अपने बोल्ड फैशन स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने एक फेमस डिजाइनर की दिवाली पार्टी में अपने हाई फैशन अंदाज में नजर आईं। अपने नए लुक के साथ फैशन आइकॉन सोनम कपूर ने अपना अलग ही रूप दिखा कर साबित कर दिया कि वह असल में एक फैशन आइकॉन हैं। उनके खादी का लहंगा और क्ले से बना कॉर्सेट ने ट्रेडिशनल धरोहर को मॉडर्न अंदाज में पेश किया।

परंपरागत पोशाक की खासियत (Specialty of traditional dress)

मुंबई में एक दिवाली पार्टी में स्टाइल क्वीन ने एक पारंपरिक खादी का लहंगा और दुपट्टा पहना, जिसे डिजाइनर जोड़ी आबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है, और इसे कर्नाटका की लाल मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से बने बॉडी कॉर्सेट के साथ पेयर किया है। उनके इस लुक ने सभी फैशन मोटिवेटर्स का ध्यान खींच लिया है, क्योंकि यह प्राकृतिक सामग्री से बना है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सोनम ने कैप्शन किया"खादी और पृथ्वी के सार में लिपटी, परंपरा और आंतरिक दिव्यता को सम्मानित करना।"

इसे भी पढ़ें-Sonam Kapoor: नई एम्बेसडर सोनम कपूर की शानदार एंट्री बनी फैशन की नई मिसाल, जानिए उनके ऑउटफिट की खास बातें

एक्सेसरीज और मेकअप डिटेल्स (Accessories and makeup details)

बात करें पूरी लुक की तो सोनम ने अपने एक्सेसरीज और ऑउटफिट के बीच एक शानदार बैलेंस बनाया है। एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने एक लंबी तीन लेयर की पन्ना नैकलैस पहनी है और साथ ही एक विंटेज चोकर नैकपीस, जिसमें सोनम किसी रानी के जैसे आकर्षक लग रही हैं। हाथों में उन्होंने एक विंटेज रिंग और ब्रेसलेट पहना है, और विंटेज ईयरिंग्स। उनके पूरे लुक ने महफिल की शान बढ़ा दी।

इसे भी पढ़ें- Paris fashion week 2024: सोनम कपूर ने पेरिस में गॉथ और बोहेमियन फ्लेयर के साथ चलाया जादू