16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून में पहनें बोट और वेजीटेबल टैंड शूज, पर्सनेलिटी दिखेगी दमदार

बारिश से बचाव और स्टाइलिश दिखने के लिए इन दिनों यंगस्टर्स का इंटरेस्ट अब स्नीकर्स और वाटर फ्रैंडली शूज में दिखाई देने लगा है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 23, 2018

Fashion,shoes,lifestyle tips in hindi,fashion tips in hindi,

shoes

बारिश के मौसम में अक्सर लोग अपने शूज को संभालकर इस्तेमाल करते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्टाइल आइकन माने जाने वाले शूज उनकी पर्सनैलिटी का खास हिस्सा होते हैं। बारिश से बचाव और स्टाइलिश दिखने के लिए इन दिनों यंगस्टर्स का इंटरेस्ट अब स्नीकर्स और वाटर फ्रैंडली शूज में दिखाई देने लगा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन दिनों बोट एंड वेजीटेबल टैंड शूज की बढ़ती डिमांड की वजह रेनी सीजन हैं। वहीं अब ज्यादातर यंगस्टर्स का फोकस कम्फर्ट शूज की ओर है, लिहाजा गर्ल्स और बॉयज दोनों कैटेगरी में इस तरह के शूज की डिमांड बढ़ रही है।

फंकी और सिंपल डिजाइन
रेनी सीजन में यंगस्टर्स का अट्रेक्शन स्नीकर्स की तरफ बढ़ रहा है। इसमें भी लाइटवेट तथा नेट फेब्रिक्स स्नीकर्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि गर्ल्स कॉलेज गोइंग के हिसाब से फंकी लुक को पसंद कर रही हैं। वहीं बॉयज अपने बॉडी स्ट्रक्चर, बल्की लुक को ध्यान में रखते हुए सिंपल स्नीकर्स को पसंद कर रहे हैं। बॉयज में मल्टीकलर और टु कलर स्नीकर्स को भी पसंद किया जा रहा है। लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट संदीप जयचंदानी कहते हैं, कलर्स की बात करें, तो बॉयज में ब्लैक और डार्क कलर कॉम्बीनेशन को काफी पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः Kenny Troutt जिन्होंने तय किया सड़क से महल तक का सफर, जानिए उनके सक्सेस सीक्रेट्स

इन स्नीकर्स की डिमांड
शॉप ओनर राजेश मित्तल ने बताया कि स्नीकर्स के अलावा बूट्स में भी लोग रेनी सीजन का ध्यान रखते हुए शूज बाय कर रहे हैं। इसमें सैंडल वाटर शूज, ***** शूज, स्लिप ऑन स्लीपर्स, क्विक ड्राई एक्वा वाटर शूज, लाइटवेट फ्रेबिक शूज और नेट फ्रेबिक्स स्नीकर्स की काफी डिमांड है। इनके अलावा भी कई नए ट्रेंड्स चलन में हैं, जिन्हें अपना कर यूथ अपने आप को स्टाइलिश और कम्फर्टेबल महसूस करते हैं।