5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Fashion Tips: सर्दियों में रहना है गर्म और दिखना है Hot तो इस तरह कैरी करें शॉल

Winter Fashion Tips- सर्दियों की शादी में स्टाइलिश दिखना अब मुश्किल नहीं। ये खूबसूरत शॉल्स आपके लुक को न सिर्फ एलिगेंट बनाएंगे, बल्कि आपको ठंड से भी बचाएंगे। तो इस बार शादी के सीजन में इन शॉल के साथ अपना नया और स्टाइलिश अंदाज दिखाएं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nisha Bharti

Nov 19, 2024

Winter Fashion Tips For Women

Winter Fashion Tips For Women

सर्दियों का मौसम अपनी सारी रौनक के साथ अब दस्तक दे चुका है, और शादियों का सीजन भी अपने चरम पर है। नवम्बर-दिसंबर का मौसम शादी के लिए परफेक्ट माना जाता है, लेकिन ठंड का मौसम थोड़ी सी मुश्किलें भी लाता है। यही वजह है, कि जब आप इस खास मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपने स्टाइल के साथ गर्मी का भी ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है। शॉल न सिर्फ आपको गर्मी का अहसास कराती है, बल्कि आपको एक एलीगेंट और क्लासी लुक भी देता है। आइए जानते हैं कौन से शॉल्स सर्दियों की शादियों के लिए एकदम परफेक्ट हो सकती हैं।

पशमीना शॉल (Pashmina Shawl For Winter Fashion)

अगर आप चाहती हैं, कि आपकी खूबसूरती पर सबकी नजरें टिक जाएं, तो पशमीना शॉल (Winter Fashion Tips) का चुनाव करना आपके लिए सही हो सकता हैं। इसकी मुलायमियत और बारीक कढ़ाई आपको एक रॉयल लुक देती है। खासतौर पर हल्के डिजाइन वाली पशमीना शॉल साड़ी या लहंगे के साथ बेहतरीन लगती है। इसे ओढ़ते ही आप किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लगेंगी।

बनारसी शॉल (Banarasi Shawl For Winter Fashion)

शादियों में अगर आप चाहते हैं कि आपका लुक पारंपरिक और क्लासिक हो तो बनारसी शॉल आपके लिए एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। इसकी जरी वर्क और शानदार ब्रोकेड डिजाइन न केवल ठंड से बचाते हैं, बल्कि आपके आउटफिट को एक शानदार परंपरिक टच भी देते हैं। इसे किसी भी एथनिक आउटफिट जैसे कि साड़ी, लहंगा या अनारकली के साथ पहना जा सकता है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं से जुड़े नयनतारा के ये 3 वेंचर्स, लुक्स निखरने के साथ डे टू डे लाइफ होगी आसान

कश्मीरी कढ़ाई वाली शॉल (Kashmiri Shawl For Winter Fashion)

कश्मीरी कढ़ाई की शॉल्स एक अद्भुत कलात्मकता और बारीकी से भरी होती हैं। इसका डिजाइन, रंग और बुनाई हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है। कश्मीरी शॉल सर्दियों में खासकर आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकती है। इसकी बेहद बारीक कढ़ाई और धागों से तैयार की गई सुंदरता पर किसी का भी दिल आ सकता है। इस शॉल को आप साड़ी या कुर्ता के साथ पहन सकती हैं।

कानी शॉल (Kani Shawl For Winter Fashion)

अगर आप शादी में कुछ हटके और चटकीले रंगों की चाहत रखती हैं तो कानी शॉल आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं। कानी शॉल की विशेषता है उसकी रंगीन डिजाइन और बुनाई, जो इसे हर फंक्शन के लिए उपयुक्त बनाती है। इसकी रंग-बिरंगी डिजाइन चाहे आपकी शादी हो या परिवार की शादी में आपको ग्लैमरस लुक दे सकता हैं। इसे आप हल्के रंग की साड़ी या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

वूलन शॉल (Woolen Shawl For Winter Fashion)

अगर आप चाहते हैं कि आप सर्दियों के मौसम (Winter Fashion Tips) में आराम से महसूस करते हुए भी स्टाइलिश दिखें, तो वूलन शॉल्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। यह हल्की, आरामदायक और आसानी से ड्रेप होने वाली शॉल होती हैं। इस शॉल को किसी भी वेस्टर्न ड्रेस या एथनिक आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। वूलन शॉल की सादगी डिजाइन उसे किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट बनाती है।

यह भी पढ़ें- दिलजीत ने जिस ऐतिहासिक मस्जिद की शेयर की हैं तस्वीरें, जानिए क्या है उसका इतिहास