
फतेहपुर टैंक ब्लास्ट
फतेहपुर . यूपी के फतेहपुर में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां हवा भरने वाला टैंक फटने से मासूम की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना फतेहपुर के सदर कोतवाली अन्तर्गत बिंदकी बस स्टॉप की है।
बस स्टॉप पर ही एक व्यक्ति की बाइक और साइकिल के पंचर बनाने की दुकान है। सोमवार को दुकान खोलने के बाद पंचर बनाने वाले ने टैंक में हवा भरने के लिये कम्प्रेसर ऑन कर दिया। इसी दौरान दोपहर के समय उसका भांजा खाना लेकर दुकान पहुंचा। वह अंदर खाना रखकर अभी बाहर निकल ही रहा था, कि तभी अचनक टंकी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गयी। यह विस्फोट इतना भीषण था कि मासूम के चीथड़े उड़ गए। उसके शरीर के अंग 15 फीट दूर तक जा गिरे।
विस्फोट के बाद जब लोगों ने वहां का मंजर देखा तो दहल गए। जमीन पर मासूम के अंग बिखरे पड़े थे और खून फैला हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को किसी तरह से पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
By Rajesh Singh
Published on:
26 Nov 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
