
फतेहपुर जिले में दर्दनाक घटना हुई है, जिले में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर किया। सरकारी रायफल को कनपटी पर रख गोली चलाने से उसकी पूरी खोपड़ी लोथड़ा बन जमीन पर छितरा गई।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कमरे की फर्श पर खून से लथपथ सिपाही का शव था। पास में ही सरकारी रायफल थी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के शादीपुर गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रहने वाले सिपाही महेंद्र पाल के कमरे से सुबह नौ बजे के लगभग तेज आवाज सुन मकान मालिक कमरे की ओर दौड़े। अंदर का दृश्य देख उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग जब कमरे में पहुंचे तो देखे कि वर्दी पहने सिपाही की सरकारी रायफल पास ही गिरी पड़ी है और गोली उसकी खोपड़ी को फाड़ती हुई निकल गई। पूरा कमरा खून से भरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस विभाग के सिपाही के सुसाइड पर SP धवल जायसवाल भी कमरे पर पहुंचे उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं।पुलिस ने सिपाही के मोबाइल को सीडीआर के लिए भेजा है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के बड़ी धारु का पुरवा के रहने वाले थे। उनकी शादी 3 साल पहले प्रयागराज के ही फाफामऊ के गोहरी शांति पुरम निवासी रामचंद्र पाल की बेटी अंतिमा पाल से हुई थी। एक साल पहले महेंद्र को एक बेटी भी हुई थी।
Published on:
14 Mar 2025 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
