
फतेहपुर. जिले के खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना के वक्त मासूम बच्ची की चीख सुनकर जब बच्ची के दादा मौके पर पहुंचे तो बिस्तर पर रोती-बिलखती बच्ची को देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित बच्ची के दादा के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, खागा कोतवाली इलाके में नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार युवक की पत्नी का डेढ़ साल पहले निधन हो चुका है। वह अपनी 9 साल की बेटी और दो अन्य बच्चों के साथ घर में ही रहता है और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रात में युवक शराब के नशे में धुत होकर घर आया और सो गया। उसके बगल में उसकी 9 साल की बेटी लेटी हुई थी। रात करीब साढे़ 10 बजे पिता ने बेटी को दबोच लिया और उसके साथ बलपूर्वक रेप किया। बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसके दादा वहां पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
खागा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) गयादत्त मिश्रा ने कहा कि पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आरोपी के बड़े भाई ने मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बच्ची की मां की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
Published on:
15 Dec 2021 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
