1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी और बारिश ने फतेहपुर में बरपाया कहर, बिजली पोल व पेड़ उखड़े, मकान गिरने से एक मौत, महिला गंभीर

-आंधी बारिश में मकान गिरने से एक की मौत, महिला गंभीर,-बिजली के खंभे व पेड़ उखड़कर जमीन पर गिरे,

less than 1 minute read
Google source verification
आंधी और बारिश ने फतेहपुर में बरपाया कहर, बिजली पोल व पेड़ उखड़े, मकान गिरने से एक मौत, महिला गंभीर

आंधी और बारिश ने फतेहपुर में बरपाया कहर, बिजली पोल व पेड़ उखड़े, मकान गिरने से एक मौत, महिला गंभीर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर आंधी बारिश ने सोमवार सुबह कहर बरपाया। आंधी के प्रकोप से क्षेत्र के की पेड़ धराशाई हो गए और बिजली के खंभे उखड़कर जमीन पर गिर पड़े। करीब 15 मिनट तक चली और और बारिश से इलाके में होने वाली जायद और केला की खेती बुरी तरह बर्बाद होने की जानकारी मिली है। वहीं बिंदकी कोतवाली के पीपल का पेड़ भी अचानक उखड़ गया और एक मकान पर गिर गया। इससे मकान भरभराकर गिर पड़ा। उसी दौरान जेठ और बहू घर के मलबे में दब गए। इससे जेठ की मौके पर मौत हो गई जबकि महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई है।

फतेहपुर में सोमवार भोर पहर बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी। बताया गया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल के घर के सभी लोग सो रहे थे। रामू व उसकी पत्नी गीता देवी दूसरे कमरे में सो रहे थे। आंधी आने पर रामू की नींद खुली बाहर बंधी बकरियां खोलने के लिए बाहर गया, तभी दरवाजे पर खडा भारी भरकम पीपल का पेड़ उखड़कर मकान पर गिर गया। इससे कमरे में सो रहे राजू और दूसरे कमरे में सो रही भयाहू गीता मलवे में दब गए। इससे राजू की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामू के कमरे में बंधी एक बकरी भी मर गई है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब तीन घंटे बाद शव को निकालने में कामयाब हुई। मौत से घर में कोहराम मच गया।