जिला प्रशासन समेत खनन विभाग के नुमाइन्दे हो रहे अवैध मिट्टी खनन से पूरी तरह से किनारा किये हुये हैं, जिसके चलते समूचा इलाका गहरी झील में तब्दील होता जा रहा है। जनता में हर दिन किसी अनहोनी को लेकर चिंता की लकीरें खींची रहती है। अवैध मिट्टी खनन को लेकर महीनों पहले से ग्रामीण लगातार शिकायत दर शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अवैध खनन को रोंकने की जिम्मेदारी निभाने वालों के कान में जूं तक नहीं रेंग सका।