5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी राज में जारी है लैंड माफिया का आंतक, रेलवे काॅरीडोर के निर्माण में खुलेआम अवैध खनन

ड्रीम प्रोजेक्ट में हुये अवैध खनन के चलते एक छात्र की गई है जान

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Aug 01, 2017

Illegal Mining

Illegal Mining

फतेहपुर
. योगी सरकार भले ही अवैध खनन को बंद करने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत उससे काफी अलग है। यूपी के कई हिस्सों में आये दिन अवैध खनन का काम बेखौफ जारी है। फतेहपुर में मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे काॅरीडोर के निर्माण में लगातार अवैध खनन जारी है और जिला प्रशासन या फिर पुलिस के नुमाइन्दे इन अवैध खनन करने वाले ठेेकेदारों में लगाम लगा पाने में अब तक फेल साबित हुये।





इस ड्रीम प्रोजेक्ट में हुये अवैध खनन के चलते एक छात्र की रमवां गांव में जान भी जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। खागा तहसील के बरैचा गांव के आसपास किसानों के खेतों और ग्राम समाज की जमीनों को इन ठेकेदारों ने जेसीबी व पोकलैण्ड के जरियेे 10 से 15 फीट गहराई से मिट्टी की खुदाई कर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है।







जिला प्रशासन समेत खनन विभाग के नुमाइन्दे हो रहे अवैध मिट्टी खनन से पूरी तरह से किनारा किये हुये हैं, जिसके चलते समूचा इलाका गहरी झील में तब्दील होता जा रहा है। जनता में हर दिन किसी अनहोनी को लेकर चिंता की लकीरें खींची रहती है। अवैध मिट्टी खनन को लेकर महीनों पहले से ग्रामीण लगातार शिकायत दर शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अवैध खनन को रोंकने की जिम्मेदारी निभाने वालों के कान में जूं तक नहीं रेंग सका।







मामले पर जब जिला अधिकारी मदन पाल आर्य से बात की गयी तो उन्होने कहा कि मामला अब संज्ञान में आया है। इसके लिये एसडीएम व खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज कर जांच करायी जायेगी।

ये भी पढ़ें

image