
Sadhvi niranjan jyoti
फतेहपुर. फतेहपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली और कथावाचक साध्वी निरंजन ज्योति को मोदी मंत्रिमंडल में एक बार फिर जगह दी गई है। उन्होंने राज्यमंत्री के पद के रूप में शपथ ली। साध्वी निरंजन ज्योति 2014 की मोदी सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव प्रसाद को 1,97,087 वोटों से मात दी थी।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
कौन हैं साध्वी निरंजन ज्योति
मूल रूप के कथावाचक साध्वी निरंजन ज्योति का यूपी के हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं। वह निषाद समुदाय से आती हैं । 2012 में पहली बार उन्होंने फतेहपुर से विधानसभा का चुनाव जीता था। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह पहली बार फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी और जीत हासिल की। मोदी सरकार ने उन्हें केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी। उमा भारती के बाद वह केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचने वाली देश की दूसरी साध्वी हैं । कानपुर देहात में उनका अपना आश्रम है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर उन पर दांव खेला और साध्वी ने चुनाव जीतकर उसे सही साबित किया। बीजेपी ने उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर यूपी में निषाद समाज के समीकरण को साधने की भी कोशिश की है।
Updated on:
30 May 2019 10:55 pm
Published on:
30 May 2019 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allफतेहपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
