23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UCC पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- समान अधिकार देना है तो पहले धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें सरकार

Uniform Civil Code: PM मोदी की UCC की टिप्पणी पर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर समान अधिकार ही देना चाहते हैं तो पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें।

less than 1 minute read
Google source verification
swami_prasad_maurya_1.jpg

यूसीसी पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें।

Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को UCC यानी समान नागरिक संहिता की पुरजोर तरीके से वकालत की। इसके बाद से ही विपक्षी नेताओं में उबाल आ गया। कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दल पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी समान नागरिक संहिता पर बयान दिया है।

बुधवार को फतेहपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “संविधान के अंतर्गत सभी को समान अधिकार दिए गए हैं। अगर समान अधिकार ही देना चाहें तो पहले अपने धर्म की पोंगापंथी को खत्म करें। हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर परिसर में जाने से इसलिए रोक दिया जाता है क्योंकि वे आदिवासी समाज की हैं। वहीं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को जाने दिया है क्यों कि वह ब्राह्मण समाज आते हैं।

यह भी पढ़ें: करोड़ो रुपये के राजस्व चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेद और मोबाइल बरामद

देश में दो कानून नहीं चलेगा: पीएम मोदी
बता दें कि मंगलवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम मोदी ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने उनसे समान नागरिक संहिता पर भी सवाल किया। जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आजकल समान नागरिक संहिता के नाम पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम हो, दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो क्या वो घर चल पाएगा? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?'

यह भी पढ़ें: शिवपाल की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव, क्या सपा के गढ़ को चाचा बचा पाएंगे?