27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में दर्दनाक हादसा, मां और दो बच्चे जिंदा जले, तीनों की मौत

Fatehpur Fire Accident: फतेहपुर में आग लगने के बाद मां और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई। प्राइवेट अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Tragic accident in UP mother and two children burnt alive all three died

फतेहपुर में आग में जिंदा जलकर तीन लोगों की मौत हो गई है।

Fatehpur Fire Accident: फतेहपुर के ललौली क्षेत्र के खटौली गांव में उमेश विश्वकर्मा की पत्नी अलका रविवार दोपहर में घर पर खाना बना रही थी। अचानक उसके कपड़े ने आग पकड़ ली और वह जलने लगी। पास में बैटा उसका पांच वर्षीय पुत्र गौरव और दो वर्षीय पुत्री परी भी आग की चपेट में आ गए।

अस्पताल में तीनों ने तोड़ा दम
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो तीनों को जलते देख सन्न रह गए। पड़ोसियों ने किसी तरह आग बुझाई। परिजन तीनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां से सभी को एलएलआर, हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने तीनों को कानपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला व उसके दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। महिला का पति बहुआ कस्बा में बढ़ई का काम करता है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुुआ है।