आठवीं बार सांप ने विकास को डसा
विकास को आठवीं बार सांप ने डस लिया है। विकास के इस दावे ने सबको हैरान कर दिया है। सांप के काटने से बचने के लिए विकास मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में शरण लिया था। इसके बावजूद सांप ने उसे डस लिया है। विकास के परिवार वाले सांप के अंतिम भविष्यवाणी को लेकर पूरी तरह डरे हुए हैं। आपको बता दें कि सात बार सांप के काटने के बाद इस पूरे मामले की जांच कराई गई थी जिसमें सामने आया था कि विकास द्विवेदी स्नैक फोबिया का शिकार है।
नौंवी बार सांप काटने पर हो जाएगी मौत!
विकास द्विवेदी ने दावा किया था कि तीन बार सांप डसने के बाद उसे एक सपना आया था और सपने में सांप ने कहा था कि वह उसे आठ बार डसेगा तब तक उसकी जान बच जाएगी। नौवीं बार सांप के डसते ही उसकी मौत हो जाएगी। अब आठवीं बार सांप काटने के बाद विकास और उसका पूरा परिवार पूरी तरह डरा सहमा है। विकास ने क्या कहा
विकास ने आठवीं बार सांप काटने पर दावा किया, ‘मुझे सोमवार को बालाजी मंदिर में आरती के समय सांप ने काटा। मैंने मामी को सबसे पहले जानकारी दी कि सांप ने मुझे काट लिया है। बालाजी महाराज की कृपा से मुझे कुछ नहीं हुआ। मुझे किसी प्रकार का कोई दर्द भी नहीं हुआ।’
विकास के बाद अब पिता को आया डरावना सपना
विकास के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उनको भी सपना आया है। उन्होंने बताया, ‘इस बार सांप के काटने पर कोई समस्या नहीं आई। पूरा शरीर अकड़ जाता था लेकिन इस बार कोई दिक्कत नहीं हुई। मुझे आज सुबह 5 बजे के करीब डरावना सपना आया था। सपना आया कि सांप ने मेरे बेटे को डस लिया है और मेरे बेटे की मौत हो गई है।’