फतेहपुर

यासिर ने प्रभु श्रीराम को कहे अपशब्द, भड़के लोगों ने पकड़ा, मंदिर में माफी मंगवाकर छोड़ा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गई। आरोपी युवक यासिन के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद मामला विवाद का रूप ले गया।

2 min read
Jun 18, 2025
श्रीराम को अपशब्द कहने वाले यासिर से लोगों ने मंगवाई माफी, PC: 'X'

फतेहपुर के कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज के रहने वाले यासिन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट को देखने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने यासिन की पहचान कर उसके घर का पता निकाला और एकजुट होकर वहां पहुंच गए।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा

बताया जा रहा है कि जब संगठन के कार्यकर्ताओं ने यासिन से मंदिर चलकर भगवान से माफी मांगने को कहा तो उसने शुरू में इनकार कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हल्की मारपीट की स्थिति भी बन गई। कार्यकर्ताओं के अनुसार, यासिन के पास एक धारदार चाकू भी था, जिससे उसने विरोध कर रहे एक कार्यकर्ता पर हमला कर घायल कर दिया।

पत्नी नगमा के कहने पर हुआ राजी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवाद बढ़ता देख यासिन की पत्नी नगमा ने हस्तक्षेप किया और अपने पति को समझाकर मंदिर जाने के लिए राजी किया। इसके बाद यासिन को स्थानीय वर्मा चौराहा स्थित एक मंदिर में ले जाया गया, जहां उसने भगवान की मूर्ति के सामने खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने यासिन के कृत्य की निंदा की है, वहीं कुछ लोग पूरे प्रकरण को कानून के हवाले करने की बात कह रहे हैं।

बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षित ने बताया कि यदि आरोपी समय रहते माफी नहीं मांगता तो मामला और भी गंभीर हो सकता था। फिलहाल पुलिस में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वायरल वीडियो के चलते प्रशासन की नजर इस मामले पर बनी हुई है।

Also Read
View All

अगली खबर