6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshaya Tritiya 2020: अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन पर करें बस ये काम, भरेंगे धन के भंडार

26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त...

3 min read
Google source verification
akshay_tritya3.jpg

,,

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए बड़ी संख्या में इस दिन विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं। हालांकि इस साल कोरोना वायरस के लॉकडाउन के कारण पूरा देश बंद है इसलिए विवाह समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। वहीं पूजा के लिए भी लोग मंदिरों में नहीं पहुंच सकेंगे।

इसे वर्ष के स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में से एक माने जाने के कारण इस दिन का अत्यधिक महत्व है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए पंचांग शुद्धि देखने की आवश्यकता नहीं मानी जाती।

अक्षय तृतीया 2020 का मुहूर्त...
इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल 2020, रविवार को मनाया जाएगा। कुछ जानकारों के अनुसार इस बार तृतीया तिथि 25 अप्रैल को प्रात: 11.51 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन चूंकि उदयकालीन तिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए अक्षय तृतीया का पर्वकाल 26 अप्रैल को माना जाएगा।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त : 05:50:24 से 12:18:17 तक
अवधि : 6 घंटे 27 मिनट

MUST READ : अक्षय तृतीया 2020- इस बार 6 राजयोग, जिनमें पूजा करने से भरे रहेंगे धन के भंडार

वहीं अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण के साथ लक्ष्मी की पूजा का भी खास महत्व होता है। इस दिन दीपावली की तरह ही महालक्ष्मी का पूजन भी किया जाता है।

ऐसे में आप निराश नहीं हो बल्कि घर पर ही रह कर एक ऐसी विधि को अपनाएं जिससे आपके घर के धन भंडार में वृद्धि हो, इसके लिए आपको घर में ही जो भी सोने के आभूषण उपलब्ध हों, उनकी ही पूजा करनी है।

MUST READ : गजकेसरी योग - गुरु के प्रभाव से बना ये योग,जानें कैसे प्रभावित करता है आपकी कुंडली

इसके तहत घर के सभी स्वर्ण आभूषणों को कच्चे दूध और गंगाजल या शुद्ध जल से धोकर एक लाल कपड़े पर रखें और केसर, कुमकुम से पूजन कर लाल पुष्प अर्पित करें। इसके बाद महालक्ष्मी के मंत्र ''ऊं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नम:" मंत्र की एक माला कमलगट्टे की माला से जाप करें। कर्पूर से आरती करें। इसके बाद शाम के समय इन आभूषणों को यथास्थान तिजोरी में रख दें।

पं. शर्मा के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्वर्ण पर विशेषतौर पर बृहस्पति का आधिपत्य होता है। वहीं कमर के नीचे सोना धारण करना उचित नहीं माना जाता, इसी कारण स्वर्ण की पायल या बिछिया नहीं पहनी जाती है, क्योंकि यह लक्ष्मी का प्रतीक है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति खराब हो उन्हें शुद्ध सोना धारण करने से बचना चाहिए।

MUST READ : सप्ताह के दिनों में वार के अनुसार लगाएं माथे का तिलक, मिलेगा शुभ फल

आज ही भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
अक्षय तृतीया को ही भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन विष्णु के नर और नारायण अवतार लेने के साथ त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है। इस दिन स्वर्ण खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है। साथ ही पवित्र नदियों में स्नान करके दान-पुण्य करने से करोड़ों यज्ञों के समान पुण्य प्राप्त होता है। जैसा कि 'अक्षय" नाम से ही ज्ञात है, इस तिथि में किए गए कार्य का फल कभी नष्ट नहीं होता। इस दिन किए गए दान का अक्षय पुण्य मिलता है।

MUST READ : ब्राह्मण- जानें प्याज और लहसुन नहीं खाने का कारण