scriptAshunya Shayan Vrat 2021 दोगुना फल देनेवाला व्रत, निवेश में मिलता है कई गुना लाभ | Ashunya Shayan Dwitiya Vrat Goddess Laxmi Puja | Patrika News

Ashunya Shayan Vrat 2021 दोगुना फल देनेवाला व्रत, निवेश में मिलता है कई गुना लाभ

Published: Aug 23, 2021 08:22:34 am

Submitted by:

deepak deewan

Ashunya Shayan Vrat Ashunya Shayan Dwitiya Vrat Goddess Laxmi Puja Ashunya Shayan Vrat 2021 Ashunya Shayan Dwitiya Vrat 2021

Ashunya Shayan Dwitiya Vrat Goddess Laxmi Puja

Ashunya Shayan Dwitiya Vrat Goddess Laxmi Puja

23 अगस्त को सोमवार का दिन है। आज भाद्रपद यानि भादों माह के कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है अर्थात भाद्रपद महीने की शुरुआत हो रही है. आज के दिन शाम 4 बजकर 31 मिनट तक प्रतिपदा तिथि रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि प्रारंभ हो जाएगी. भादों कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन अशून्य शयन व्रत पूजा होती है.

इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. अशून्य शयन द्वितीया व्रत पूजा करने का अनूठा फल बताया गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि इस व्रत से हर काम का दोगुना लाभ मिलता है. यह व्रत पूजा पांच महीने— सावन भादों, आश्विन, कार्तिक और अगहन में होती है. इन पांचों महीने कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर व्रत पूजा की जाती है.

विष्णु और लक्ष्मी की पूजा-
अशून्य शयन व्रत पर विष्णुजी और लक्ष्मीजी की पूजा करने से बहुत धन लाभ होता है. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार इस व्रत को करते हुए आप जो भी कार्य शुरू करेंगे उसमें दोगुना लाभ होगा. अशून्य शयन व्रत के दिन नया इन्वेस्टमेंट करना बहुत लाभकारी होता है. शेयर बाजार, सोना चांदी खरीदना, ज़मीन जायदाद आदि में दुगुना लाभ होता है. नया कारोबार शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा माना जाता है.

ऐसे करें व्रत पूजा
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार यह व्रत रखते हुए सिर्फ फलाहार करें. दिनभर मौन धारण करें. शाम को स्नान करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिविधान से पूजा करें. केले का भोग लगाएं. ॐ विष्णुदेवाय नमः और ॐ महालक्ष्मयै नमः मंत्र का जाप करें. जाप करने के बाद विष्णुजी और लक्ष्मीजी को शयन करवा दें.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो