
धनतेरस 2019 : इस सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के बाद यह उपाय करने से भरा रहेगा भंड़ार
कल शुक्रवार 25 अक्टूबर 2019 को धनतेरस का पावन शुभ पर्व है। अगर आप धनतेरस के दिन सोना, चांदी या अन्य कोई वस्तुएं खरीदना चाहते हैं तो इस सबसे उत्तम शुभ मुहूर्त में करें खरीदी आपके घर में सदैव धन के भंडार भरे रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. प्रहलाद कुमार पंड्या के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी करने का ये हैं सबसे उत्तम मुहूर्त और इस मुहूर्त में खरीदारी करने के बाद यह उपाय करने से भरे रहेंगे सभी भंड़ार।
25 अक्टूबर शुक्रवार को धनतेरस पर्व के दिन खरीदें ये वस्तुएं
1- धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को घर, कार्यालय, व्यापारिक संस्थाओं स्थापित करने से धन, सफलता व उन्नति बढने लगती है।
2- धनतेरस के दिन चंद्रमा का प्रतीक चांदी खरीदने से शीतलता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है। जिसके पास संतोष है वह स्वस्थ है, सुखी है और वही सबसे धनवान है।
3- इस दिन स्वास्थ्य और सेहत की कामना के लिए भगवान धन्वन्तरी जो चिकित्सा के देवता भी हैं, उनकी पूजा की जाती है।
4- धनतेरस के दिन तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन और जेवर खरीदना अत शुभ माना जाता है।
खरीदारी करने के बाद अवश्य करें समृद्धि के लिए यह उपाय
1- धनतेरस के दिन हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरे।
2- धनतेरस के दिन नई झाडू एवं सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करने से धन एवं अन्न की कमी नहीं रहती।
3- धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का पंचोपचार पूजन करने से निरोगी जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
4- धनतेरस के दिन मंदिर, गौशाला, नदी के घाट, कुओं, तालाब, बगीचों में भी इस दिन दीपक लगाना चाहिए।
5- धनतेरस के दिन कार्तिक स्नान करके प्रदोष काल में घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआँ, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीपक जलाने से धन संबंधित परेशानी समाप्त हो जाती है।
6- धनतेरस के दिन सूर्यास्त के समय दीपक प्रज्वलित कर घर, दुकान आदि को प्रकाश से भर दें।
धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
1- दोपहर- 12 बजकर 11 मिनट से 1 बजकर 36 मिनट तक
2- सायंकाल- 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 52 मिनट तक
3- शाम 5 बजकर 38 मिनट से रात्रि 7 बजकर 37 मिनट तक
4- दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट तक
5- रात्रि में 7 बजकर 1 मिनट से 9 बजे तक।
*************
Published on:
24 Oct 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
