
महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-पाठ की जाती है। इस बार महाशिवरात्रि 4 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी। शिव जी के साथ-साथ इस दिन पार्वती माता का भी पूजन किया जाता है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए रात भर पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न कर मनचाहा वरदान पाने की इच्छा जताई जाती है। वैसे तो शिव जी जल्द ही सभी की मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं, लेकिन यदि आप महाशिवरात्रि पर विशेष अपनी मनोकामना के अनुसार शिवलिंग बनाकर पूजा करेंगे तो आपकी मनाकामना जल्द पूरी है। पंडित रमाकांत मिश्रा ने बताया की महाशिवरात्रि के दिन अलग-अलग कामना की पूर्ति के लिए अलग-अलग शिवलिंग की पूजा की जाती है। तंत्र क्रियाओं के लिए भी शिवलिंग के कई प्रकार के होते हैं। आइए जानते हैं किस कामना के लिए कौन से शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.....
यदि किसी व्यक्ति को अकाल मृत्यु का डर होता है तो ऐसे में शिवरात्रि के दिन दुर्वा को शिवलिंग के आकार में गूंथकर उसकी पूजा करें। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का जर खत्म हो जाता है।
महाशिवरात्रि के दिन आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति को जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। पाने के लिए व्यक्ति आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक करता है।
यदि आप कोई विशेष सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन यज्ञ की भस्म से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करें।
जिन दंपति की संतान नहीं है वो लोग यदि संतान सुख पाना चाहने हैं। तो जौ, गेहूं और चावल को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रित आटे से शिवलिंग बनाकर महाशिवरात्रि पर पूरी श्रद्धा से उसकी पूजा करें।
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन लहसुनिया से बना शिवलिंग तैयार कर उसकी पूजा करें। इससे आपको शत्रुओं का नाश होगा।
महाशिवारात्रि के दिन पीपल की लकडी से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करें, इस शिवलिंग की पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है।
सुख-समृद्धि की कामना के लिए सोने के शिवलिंग की पूजा की जाती है, सोने के शिवलिंग की पूजा करने से अपार धन संपदा की प्राप्ति होती है।
Published on:
25 Feb 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
