
dhanteras
इस बार कार्तिक त्रयोदशी धनतेरस 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस धनतेरस पर गुरु कन्या राशि में चंद्रमा के साथ कल्याणकारी हस्त नक्षत्र में होने से गज केसरी योग बन रहा है। ज्योतिष के अनुसार गज केसरी योग को अत्यन्त शुभ माना गया है। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के पर्व पर गजकेसरी योग में खरीदे गए आभूषण व अन्य सामान सौभाग्यशाली सिद्ध होते हैं।
ये भी पढ़ेः अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानिए, कहां और कितना पैसा कमा सकते हैं आप?
ये भी पढ़ेः दीवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा ऐसे करें, ये हैं पूजा के शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन गुरु कन्या राशि में चंद्रमा के साथ कल्याणकारी हस्त नक्षत्र में होने से गज केसरी योग बन रहा है। इस दिन पडऩे वाले अमृत योग में की गई खरीदारी स्थाई एवं समृद्धिकारक रहकर शुभता प्रदान करेगी। धनतेरस पर दीपदान शाम 5 से 6:22 बजे तक किया जा सकेगा।
खरीददारी के शुभ मुहूर्त
सुबह 8 से 9.30 बजे तक - अमृत चौघड़िया
सुबह 9.30 से 11 बजे तक - शुभ चौघड़िया
दोपहर 12 से 1.30 बजे तक - चर चौघड़िया
शाम 4.30 से 5.43 बजे तक - लाभ चौघड़िया
ये भी पढ़ेः यहां है यमराज का इकलौता मंदिर, जानिए क्यों की जाती है उनकी पूजा
ये भी पढ़ेः दीवाली पर इन उपायों को करने से प्राप्त होगी अखंड लक्ष्मी, घर में होगा मां का वास
भद्रा में भी होगी खरीदारी
28 अक्टूबर को धनतेरस सुबह 6:32 से शाम 6:22 बजे तक रहेगी। इस दिन शाम 6:21 बजे से भद्रा भी लग रही है। भ्रदा में शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं, लेकिन प्रदोष काल एवं स्थिर लगन होने से इसका प्रभाव नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ेः हाथी जैसी ताकत चाहिए, आज ही शुरु करें ये उपाय
ये भी पढ़ेः दीवाली की रात करें ये टोटके, कुछ ही देर में होगा धन लाभ
क्या खरीदें
धनतेरस पर आप सोना, चांदी, पीतल, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं, बहीखाते, भूमि, भवन, तांबा इलेक्ट्रिक सामान आदि खरीदना शुभ फलदायी रहेगा।
Published on:
25 Oct 2016 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
