
guru purnim ke upay
इस बार 9 जुलाई 2017 अर्थात रविवार को गुरु पूर्णिमा है। भारतीय संस्कृति में गुरु को माता-पिता से भी अधिक महत्व दिया गया है। इस दिन गुरु की वंदना कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है। ज्योतिष के अनुसार भी गुरु पूर्णिमा का खास महत्व है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु या अन्य शुभ ग्रह किसी कारण से बुरा असर दे रहे हैं, इस दिन उनका उपाय करने से सभी समस्याएं जीवन भर के लिए समाप्त हो जाती हैं।
भारतीय ज्योतिष में गुरु को मनुष्य की आत्मा, अध्ययन, आर्थिक स्थिति, कारोबार, विवाह, निर्णय क्षमता, सामाजिक स्थिति, मान-सम्मान आदि से जोड़ा जाता है। यदि किसी की कुंडली में गुरु ही अशुभ हो तो माना जाता है कि वह अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाएगा। ऐसे में गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ आसान से उपाय करके बहुत ही आसानी से इन सभी ग्रह-बाधाओं से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय-
(1) यदि कारोबार मंदा चल रहा है या किसी कारण से भाग्योदय नहीं हो पा रहा है, अथवा कुंडली में खराब गुरु के चलते लगातार घाटा हो रहा है तो गुरु पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद को पीले वस्त्र, पीली मिठाई अथवा पीले अनाज का दान करें। तुरंत ही लाभ मिलेगा।
(2) अगर लगातार प्रयासों के बाद भी आपके बने-बनाए काम बिगड़ जाते हैं और कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं होता है तो गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा (अथवा चित्र) की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके आगे गाय के घी का दीपक जलाएं। शीघ्र ही सारे काम बनते चले जाएंगे।
(3) जिन बच्चों को अध्ययन में बाधा आ रही है या पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता, उन्हें इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए, साथ ही गाय की भी सेवा करने से लाभ होता है।
(4) गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति के महामंत्र 'ऊं बृं बृहस्पतये नमः' का जप करें। अथवा चाहे तो गायत्री मंत्र का भी जप कर सकते हैं। इससे भी गुरु के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और शीघ्र ही भाग्योदय होता है।
Published on:
07 Jul 2017 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
