21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri 2023: शुरू हो गए नवरात्रि, आज पहले दिन जरूर कर लें ये काम, साल भर रहेगी मां दुर्गा की कृपा

Chaitra Navratri 2023: chaitra navratri ke upay, Hindu Nav Varsh 2023, Navsamvatsar 2080: माना जाता है कि हिंदु नववर्ष के पहले दिन कुछ खास उपाय करने से पूरे साल आप पर सुख, समृद्धि और मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है आपके घर में बरकत होती है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन नव वर्ष के पहले दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो आप साल भर खुश रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Mar 16, 2023

hindu_nav_varsh_navsamvatsar_chaitra_navratri_ke_pehle_din_zaur_kar_le_ye_upay.jpg

Chaitra Navratri 2023: chaitra navratri ke upay, Hindu Nav Varsh 2023, Navsamvatsar 2080: नव संवत्सर या नव वर्ष विक्रम संवत 2080 शुरू हो गया है। इस बार नव वर्ष कुछ विशेष संयोगों में शुरू हुआ है। करीब 110 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है कि इस बार चार ग्रहों का परिवर्तन नवरात्रि पर है। माना जाता है कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने पृथ्वी की रचना की थी। इस वर्ष के राजा बुद्ध और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे। जिसके चलते शिक्षा क्षेत्र में बहुत क्रांति के अवसर मिलेंगे और महिलाओं का भी विशेष उत्थान इस वर्ष में होगा। माना जाता है कि हिंदु नववर्ष के पहले दिन कुछ खास उपाय करने से पूरे साल आप पर सुख, समृद्धि और मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है आपके घर में बरकत होती है। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन नव वर्ष के पहले दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो आप साल भर खुश रहेंगे। दरअसल नव संवत्सर या नव वर्ष विक्रम संवत की शुरुआत चैत्र नवरात्रि से मानी जाती है, इसलिए इस उपाय को आप नवरात्रि के पहले दिन करें ताे आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है।

ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: आज हुआ बुध और बृहस्पति का मिलन, यह युति बनाएगी एक और राजयोग, ये राशियां जिएंगी राजसी जीवन

नौकरी-बिजनेस में तरक्की के लिए करें ये उपाय
हिंदू नववर्ष 2023 के पहले दिन आप अपने कार्यस्थल दुकान या जहां आप काम करते हैं उसके मुख्य द्वार पर हल्दी की गांठ के कुछ दाने डालें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपके बिजनेस, नौकरी आदि में तरक्की के योग बनते हैं।

ये भी पढ़ें: Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, मुसीबत में गुजरेंगे मेष- कन्या और मीन राशि के लोगों के दिन, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन