6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Hindu Nav Varsh 2024: इन दो शुभ योग में शुरू होगा हिंदू नव वर्ष, जानिए कैसे करेंगे सेलिब्रेट और आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार

Hindu New Year 2024 Start Date: हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है और गुड़ी पड़वा मनाया जाता है। खास बात यह है कि इस साल दो शुभ योग में हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है। आइये जानते हैं कि किन दो शुभ योग में हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है, हिंदू नव वर्ष कैसे करते हैं सेलिब्रेट (Hindu Nav Varsh Tradition Celebration) और हिंदू नव वर्ष के पहले दो महीनों के प्रमुख त्योहार..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Apr 02, 2024

hindu_nav_varsh_auspicious_yoga_gudi_padwa.jpg

हिंदू नव वर्ष में बन रहे कौन से शुभ योग और कैसे करते हैं सेलिब्रेट


हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत सोमवार 8 अप्रैल 2024 रात 11:50 से होगी और प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल मंगलवार रात 08:30 बजे तक रहेगी। इस कारण उदयातिथि में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल मंगलवार को मनाई जाएगी। इस वजह से 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष 2024 शुरू होगा।


विशेष बात यह है कि हिंदू नववर्ष के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग योग बन रहे हैं। इस दिन रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी रहेंगे। ये दोनों योग 9 अप्रैल को सुबह 07:32 से अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह 05:06 बजे तक रहेंगे।


परंपरा के अनुसार इस दिन चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना करने के साथ ही माता दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैत्रपुत्री की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादी मनाया जाता है, लोग व्रत रहते हैं। मंदिरों में जाते हैं और तमाम अनुष्ठान कराते हैं और भविष्य में सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। घरों में पकवान बनाए जाते हैं।


इस दिन पश्चिम भारत में गुड़ी पड़वा उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। दिन की शुरुआत तेल स्नान से होता है, जिसके बाद प्रार्थना की जाती है। इस दिन नीम के पत्ते का भी सेवन किया जाता है। वहीं उत्तर भारत में नवरात्रि के पहले दिन मिश्री के साथ नीम का सेवन किया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Hindu Nav Varsh 2024: हिंदू नव वर्ष 2081 में मंगल को मिलेगा राज, 9 अप्रैल से इन लोगों को देंगे आशीर्वाद


हिंदू नववर्ष संवत कैलेंडर चंद्र गणना पर आधारित होता है और नव संवत्सर के नाम से जाना जाता है। इसमें 15-15 दिन के दो पक्ष होते हैं, एक को कृष्ण पक्ष और दूसरे को शुक्ल पक्ष कहते हैं। प्रतिपदा से अमावस्या तक कृष्ण पक्ष और प्रतिपदा से पूर्णिमा तक शुक्ल पक्ष कहलाता है। हिंदी कैलेंडर में भी 12 महीने ही होते हैं। लेकिन हर 3 साल पर एक अधिक महीना इसमें जुड़ जाता है, उसे मलमास या अधिकमास कहते हैं। इस साल संवत नव संवत्सर 2081 शुरू हो रहा है।


हिंदू नव वर्ष के प्रमुख महीनों के नाम चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, और फाल्गुन हैं। यह भी जानना चाहिए देश में कई हिंदू कैलेंडर प्रचलित हैं, इनमें से कुछ पूर्णिमांत हैं तो कुछ अमावस्यांत, यानी कुछ में महीनों की शुरुआत पूर्णिमा के बाद पहली तारीख से कुछ में अमावस्या के बाद पहली तारीख से होती है, बाकी चीजें समान ही हैं।


हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह की शुरुआत 26 मार्च 2024 से हुई है और यह 23 अप्रैल 2024 तक रहेगा। इसमें चैत्र नवरात्रि, राम नवमी जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, आइये जानते हैं...





























































































डेट, दिन और चैत्र माह के व्रत, त्योहार
05 अप्रैल 2024शुक्रवारपापमोचनी एकादशी, बाबू जगजीवन राम जयंती
06 अप्रैल 2024शनिवारप्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024रविवारमासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी
08 अप्रैल 2024सोमवारसोमवार व्रत, सोमवती अमावस्या
09 अप्रैल 2024मंगलवारचंद्र दर्शन, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि
10 अप्रैल 2024बुधवारझूलेलाल जयंती
11 अप्रैल 2024गुरुवारमत्स्य जयंती, गौरी पूजा (गणगौर पूजा)
12 अप्रैल 2024शुक्रवाररोहिणी व्रत, वरद चतुर्थी
13 अप्रैल 2024शनिवारबैसाखी, मेष संक्रांति
14 अप्रैल 2024रविवारषष्ठी, आंबेडकर जयंती, यमुना छठ
15 अप्रैल 2024सोमवारबंगाली नव वर्ष
16 अप्रैल 2024मंगलवारदुर्गाष्टमी व्रत, अशोक अष्टमी
17 अप्रैल 2024बुधवारराम नवमी, स्वामीनारायण जयंती, श्री महातारा जयंती
19 अप्रैल 2024शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024रविवारप्रदोष व्रत, महावीर जयंती
22 अप्रैल 2024सोमवारपृथ्वी दिवस
23 अप्रैल 2024मंगलवारसत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती


वैशाख माह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 24 अप्रैल 2024 से 23 मई 2024 तक रहेगा। साल 2024 के वैशाख माह में परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, और बुद्ध पूर्णिमा जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।







































































































डेट, दिन और चैत्र माह के व्रत, त्योहार
24 अप्रैल 2024बुधवारगणगौर व्रत प्रारंभ
27 अप्रैल 2024शनिवारसंकष्टी गणेश चतुर्थी
01 मई 2024बुधवारकालाष्टमी, बुधाष्टमी व्रत
04 मई 2024शनिवारवल्लभाचार्य जयंती, वरुथिनी एकादशी
05 मई 2024रविवारप्रदोष व्रत
06 मई 2024सोमवारमासिक शिवरात्रि
07 मई 2024मंगलवाररबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
08 मई 2024बुधवारअमावस्या
10 मई 2024शुक्रवारपरशुराम जयंती, अक्षय तृतीय, रोहिणी व्रत, मातंगी जयंती
11 मई 2024शनिवारवरद चतुर्थी
12 मई 2024रविवारसूरदास जयंती, मातृ दिवस
13 मई 2024सोमवारषष्ठी, सोमवार व्रत
14 मई 2024मंगलवारगंगा सप्तमी, वृषभ संक्रांति
15 मई 2024बुधवारदुर्गाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
17 मई 2024शुक्रवारसीता नवमी
19 मई 2024रविवारमोहिनी एकादशी
20 मई 2024सोमवारपरशुराम द्वादशी, प्रदोष व्रत, सोम प्रदोष व्रत
21 मई 2024मंगलवारनृसिंह जयंती
23 मई 2024गुरुवारपूर्णिमा, कूर्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा (बुद्ध जयंती), सत्य व्रत


(नोट-इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, www.patrika.com इसका दावा नहीं करता। इसको अपनाने से पहले और विस्तृत जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)