6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद शुभ संयोगों में शुरू होगा हिंदु नववर्ष विक्रम संवत 2080, नाम होगा नल, इन राशियों को सालभर मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Hindu New Year 2023: Navsamvatsar 2080 will bring good luck for these lucy zodiac signs: इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में कई ग्रह स्वराशि में होंगे, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियों के लिए नया संवत्सर भाग्योदय करने वाला साबित होगा। इस बार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरू मीन राशि में होंगे। इस बार नवसंवत्सर पर 12 साल बाद गुरु मीन राशि में होंगे। ग्रहों का यही संयोग धनु, तुला, सिंह और मिथुन राशि वालों की बंद किस्मत के दरवाजे खोलने जा रहा है...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Mar 13, 2023

hindu_new_year_or_navsamvatsar_sath_layega_in_char_rashiyon_ka_bhagya.jpg

Hindu New Year 2023: Navsamvatsar 2080 will bring good luck for these lucy zodiac signs: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का आगाज जल्द ही होने जा रहा है। इस बार विक्रम संवत 22 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नया संवत्सर कई राशियों के लिए धन, नौकरी से लेकर हर क्षेत्र में शुभ समाचार देने वाला होगा। पत्रिका. कॉम के इस लेख में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला बता रहे हैं कि हिंदु नववर्ष का आगाज बहुत शुभ होगा। इसकी शुभता का असर राशि चक्र की 4 राशियों पर विशेष रूप से दिखाई देगा।

नए संवत्सर 2080 का नाम नल होगा और इसके अधिपति बुध ग्रह और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे। दरअसल इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में कई ग्रह स्वराशि में होंगे, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन कुछ राशियों के लिए नया संवत्सर भाग्योदय करने वाला साबित होगा। इस बार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरू मीन राशि में होंगे। इस बार नवसंवत्सर पर 12 साल बाद गुरु मीन राशि में होंगे। ग्रहों का यही संयोग धनु, तुला, सिंह और मिथुन राशि वालों की बंद किस्मत के दरवाजे खोलने जा रहा है...

मिथुन
मिथुन राशि वालों को हिंदू नववर्ष या नवसंवत्सर 2080 में जॉब में प्रमोशन मिलेगा। बिजनेस करने वालों के लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे। नई डील फाइनल हो सकती है। उत्तरार्ध में सूर्यदेव का लाभ स्थान में रहना इन्हें श्रेष्ठ परिणाम देने वाला रहेगा। आर्थिक और निजी कार्यों में बनाई गई योजनाएं सफल रहेंगी। लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, आपको इस पूरे साल भाग्य का साथ मिलेगा।

सिंह
सिंह राशि वालों के लिए नया संवत्सर 2080 धन के मामले में बेहद पॉजिटिव रहेगा। पुश्तैनि संपत्ति के मामलों में सफलता मिलेगी। इस पूरे साल आपको परिवार का साथ हर कदम पर मिलेगा। धर्म-कर्म की प्रवृति बढ़ेगी। नौकरी में बाधा बन रहे विरोधियों सभी चाल नाकाम होंगी।

तुला
तुला राशि वाले हिंदू नवसंवत्सर 2080 में अपने लक्ष्य पाने में सफल रहेंगे। अभी तक कार्य में आ रही बाधाएं ग्रहों के शुभ प्रभाव से खत्म हो जाएंगी। शत्रु किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने में सफल नहीं होंगे। समय आपके पक्ष में रहेगा सफलता ही मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरक्की होगी। बीमारियों से इस दौरान आपको राहत बनी हरेगी।

धनु
हिंदु नव संवतत्सर 2080 धनु राशि वाले लागों के लिए भी लकी साबित होने वाला है। आपके संसाधनों में वृद्धि होगी। अपनी वाणी के माध्यम से आपके बिजनेस संपर्क बढ़ेंगे और फलेंगे भी। परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा। ध्यान रखें कि इस साल में आप अति उत्साह में कोई कार्य न करें। नौकरी में जल्द अच्छे अवसर मिलने के संकेत भी हैं।

ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2023: अपने मित्र राहु के घर में प्रवेश कर रहे हैं शनिदेव, इन राशियों की किस्मत चमकाएगा शतभिषा नक्षत्र में बना ये संयोग