scriptभाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020 | Holi : Bhai Dooj Puja Vidhi Shub Muhurta 11 March 2020 | Patrika News

भाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020

locationभोपालPublished: Mar 09, 2020 04:40:04 pm

Submitted by:

Shyam

अपने प्यारे भाई की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें भाई दूज पूजन

भाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020

भाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020

इस साल 2020 में होली का पर्व 9 एवं 10 मार्च को मनाया जा रहा है। 9 मार्च सोमवार को फालगुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होगा। 10 मार्च दिन मंगलवार को रगं होली जिसे धुलेंडी पर्व कहा जाता है, मनाया जाएगा। इस दूसरे दिन यानी की 11 मार्च दिन बुधवार के भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इसी दिन भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा भी की जाती है। जानें भाई दूज पूजा एवं चित्रगुप्त पूजा विधि व महत्व।

दिनों दिन बढ़ता रहेगा बैंक बैलेंस, हर रोज घर में कर लें ये काम

रंगोत्सव महापर्व होली के ठीक दूसरे दिन भाई बहन के पवित्र रिस्ते का भाई दूज 11 मार्च दिन बुधवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म शास्त्र की मान्यता के अनुसार भाई दूज वाले दिन बहनें अपने भाई की प्रगति, कुशलता और लंबी आयु की कामना से ईश्वर से करते हुए भाई का विधिवत पूजन करती है।

भाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020

भाई दूज की कथा

पौराणिक धार्मिक कथानुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वतीया तिथि के दिन ही मृत्यु के देवता यमराज से उनकी बहन देवी यमुना ने एक वरदान मांगा था। देवी यमुना ने यमराज से कहा कि आज के दिन जो भी भाई पवित्र नदी में स्नान करने के बाद अपनी बहन के घर भोजन करेगा, उस भाई को कभी भी मृत्यु का भय न रहे। यमराज जी ने प्रसन्न होकर अपनी यमुना द्वारा मांगे वरदान को फलीभूत होने का आशीर्वाद दिया था, तभी भाई दूज पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई।

भाई दूज आज : जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व, 11 मार्च 2020

भाई दूज पूजा का शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

11 मार्च दिन बुधवार को भाई दूज पूजन के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त सूर्योदय से लेकर शाम 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। उक्त शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा की थाल में चावल, चंदन, कुमकुम, हल्दी, लाल कलावा, एक दीपक, मिठाई, सफेद रूमाल आदि रखकर, पूजन करें, माथे पर तिलक लगावें, सीधे हाथ की कलाई पर रक्षा कवच के रूप में लाल कलावा बांधे और आरती उतारें। पूजन के बाद से सदैव रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें मिठाई खिलावें।

*************

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो