
इस दिन है होली अभी से कर लें तैयारी- इस काम से बदल जाएगी जिंदगी
इस साल 2020 में हिंदू धर्म सबसे बड़ा त्यौहार माना जाने वाला होली का पर्व 9 एवं 10 मार्च को मनाया जाएगा, जो हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। होली के त्यौहार के दिन कई जानकार लोग धन प्राप्ति, सुख शांति सहित अनेक कामनाओं की पूर्ति के लिए अनेक तंत्र-मंत्र, टोने-टोटके, उपाय आदि करते हैं। अगर आपके जीवन में भी कोई परेशानी चल रही हो तो इस साल 2020 की होली के दिन ये उपाय जरूर करें। ये उपाय आपकी सभी कामनाएं पूरी कर देंगे।
जलती हुई होली का उपाय
कहा जाता है कि हर व्यक्ति को होलिका दहन का दर्शन जरूर करना चाहिये क्योंकि इसके दर्शन से ही राहु-केतु, शनि आदि के दोष शांत हो जाते हैं। वहीं होलिका दहन के समय गोमती चक्र को हाथ में लेकर 21 बार मन ही मन जो भी आपकी कामना है उसे दोहराएं। उसके बाद गोमती चक्र को जलती होलिका में डाल दें और होलिका को प्रणाम कर एक परिक्रमा करने से जो चाहे वो मनोकामना शीघ्र पूरी हो जाती है।
होली की भस्म बड़े काम की
होली की भस्म से चर्मरोग भी हो जाते हैं खत्म, अगर किसी को चर्मरोग हो उस जगह पर रोज दोनों समय होली की भस्म लगाने से कुछ ही दिनों में रोग ठीक हो जायेगा। होलिका दहन के पश्चात जब अग्नि शांत और भस्म ठंडी हो जाये तो यह भस्म रख लेनी चाहिये दरअसल होली की भस्म का यदि आप टीका लगाते हैं तो मान्यता है कि यह नजर दोष व प्रेत बाधा से बचाती है। वहीं यदि इस भस्म को चांदी की डिब्बी में रखने से बाधाएं दूर हो जाती है। उपरोक्त उपाय होली के दिन करने से सभी कामनाएं पूरी हो जाती है।
*************
Published on:
26 Feb 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
