
holi ke tone totke barfi in hindi
तंत्र शास्त्र में होली की बहुत ही महिमा बताई गई है। इस दिन कुछ खास तांत्रिक प्रयोगों (टोने-टोटके) करने से आप अपनी हर समस्या का निदान कर सकते हैं। शर्त इतनी सी होती है कि आप जो भी करें, सच्चे मन से करें और सही तरह से करें। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप चुटकी बजाते अपनी किस्मत बदल सकते हैं। आइए जानते हैं होली के टोने टोटकों के बारे में, जिन्हें करना बहुत ही आसान है और जिनमें एक रूपया भी खर्च नहीं होता।
(1) अगर घर में कोई बहुत ही बीमार है और सब उपायों के बाद भी सही नहीं हो रहा है तो होली के दिन एक देशी अखंडित पान, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार उतारें तथा चौराहे पर रख दें। उसी दिन से रोगी के स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा।
(3) होली की रात को घर के सभी कमरों में एक पेपर पर थोड़ा सा सेंधा नमक रख दें। सुबह तक इस नमक को ऐसे ही पड़ा रहने दें। अगले दिन सुबह उठ कर बिना किसी से कोई बात किए इस नमक को बहते नाले में बहा दें और चुपचाप घर वापस आ जाएं। उसी दिन से आपको परिवर्तन दिखाई देगा। इस उपाय से घर में रहने वाली नकारात्मक शक्तियां घर से दूर चली जाती हैं और घर में सुख, शांति तथा समृद्धि आती हैं।
(4) अगर घर में कोई बहुत ही ज्यादा गुस्सा करने लगा है, या चिड़चिड़ा हो गया है तो होली की शाम को एक मुट्ठी पिसा हुए सेंधा नमक लेकर उसके सिर से तीन बार उतार लें और घर के बाहर नाली में या शौचालय में डालकर पानी से बहा दें। ऐसा लगातार तीन दिन करें तो उसी दिन से उसका स्वभाव चेंज हो जाएगा। इस उपाय को आप होली के अतिरिक्त अन्य दिनों में भी कर सकते हैं।
(5) यदि घर में कोई बहुत ज्यादा इरीटेट रहता है, गुस्सा ज्यादा करता है, या बहुत ही चिड़चिड़ा हो गया है तो एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को उसके सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंक दें। ऐसा लगातार तीन दिन करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें।
(6) होली की शाम महादेव के मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाएं और उनके अपने कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें। इससे भी आपके सारे संकट दूर होंगे।
Published on:
26 Feb 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
