29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली की शाम को करें सफेद मिठाई का ये उपाय, उसी रात को दिखेगा चमत्कार

आइए जानते हैं होली के टोने टोटकों के बारे में, जिन्हें करना बहुत ही आसान है और जिनमें एक रूपया भी खर्च नहीं होता।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Feb 26, 2018

holi ke tone totke in hindi

holi ke tone totke barfi in hindi

तंत्र शास्त्र में होली की बहुत ही महिमा बताई गई है। इस दिन कुछ खास तांत्रिक प्रयोगों (टोने-टोटके) करने से आप अपनी हर समस्या का निदान कर सकते हैं। शर्त इतनी सी होती है कि आप जो भी करें, सच्चे मन से करें और सही तरह से करें। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप चुटकी बजाते अपनी किस्मत बदल सकते हैं। आइए जानते हैं होली के टोने टोटकों के बारे में, जिन्हें करना बहुत ही आसान है और जिनमें एक रूपया भी खर्च नहीं होता।

(1) अगर घर में कोई बहुत ही बीमार है और सब उपायों के बाद भी सही नहीं हो रहा है तो होली के दिन एक देशी अखंडित पान, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार उतारें तथा चौराहे पर रख दें। उसी दिन से रोगी के स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा।

(2) होली अथवा घूलंडी के दिन शाम को पूजा के समय पाव भर सफेद मिठाई (बर्फी या मावा, आदि) लेकर गरीब बच्चों में बांट दें। इसके बाद आस-पास के ही किसी मंदिर में एक डंठल वाले पान के पत्ते पर एक पीस मिठाई का रख कर शिव को चढ़ा दें। उसी समय से आपके सारे बिगड़े काम बनने शुरु हो जाएंगे।

(3) होली की रात को घर के सभी कमरों में एक पेपर पर थोड़ा सा सेंधा नमक रख दें। सुबह तक इस नमक को ऐसे ही पड़ा रहने दें। अगले दिन सुबह उठ कर बिना किसी से कोई बात किए इस नमक को बहते नाले में बहा दें और चुपचाप घर वापस आ जाएं। उसी दिन से आपको परिवर्तन दिखाई देगा। इस उपाय से घर में रहने वाली नकारात्मक शक्तियां घर से दूर चली जाती हैं और घर में सुख, शांति तथा समृद्धि आती हैं।

(4) अगर घर में कोई बहुत ही ज्यादा गुस्सा करने लगा है, या चिड़चिड़ा हो गया है तो होली की शाम को एक मुट्ठी पिसा हुए सेंधा नमक लेकर उसके सिर से तीन बार उतार लें और घर के बाहर नाली में या शौचालय में डालकर पानी से बहा दें। ऐसा लगातार तीन दिन करें तो उसी दिन से उसका स्वभाव चेंज हो जाएगा। इस उपाय को आप होली के अतिरिक्त अन्य दिनों में भी कर सकते हैं।

(5) यदि घर में कोई बहुत ज्यादा इरीटेट रहता है, गुस्सा ज्यादा करता है, या बहुत ही चिड़चिड़ा हो गया है तो एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को उसके सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंक दें। ऐसा लगातार तीन दिन करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें।

(6) होली की शाम महादेव के मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाएं और उनके अपने कष्ट दूर करने की प्रार्थना करें। इससे भी आपके सारे संकट दूर होंगे।