
घर में है परेशानी तो महिलाएं नवदुर्गा में जरूर करे यह उपाय, खुशियां देने लगेगी घर में दस्तक
किसी के घर परिवार में अगर समस्याएं चल रही हो तो आश्विन मास की शारदीय नवरात्रि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। अगर घर की महिलाएं नवदुर्गा के नौ दिनों तक यह उपाय करे तो उनके घर की सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। उपाय करते समय माँ दुर्गा से मन ही मन प्रार्थना भी करें। कुछ ही दिनों में माता की कृपा से घर में खुशियां दस्तक देने लगेगी।
नवदुर्गा के नौ दिन ऐसा करें
- महिलाएं संभव हो तो नौ दिनों का उपवास नवरात्र में जरूर रखें।
- व्रत उपवास में केवल सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
- संभव होत तो नौ दिनों के उपवास केवल जौ, जल और फलों का ही सेवन करें।
- नौ दिनों तक हर रोज दिन में कम से कम 2 से 3 घन्टे का मौन रहे।
- नवदुर्गा में श्री दुर्गा सप्तसती का पाठ सुबह-शाम दोनों समय श्रद्धा पूर्वक करें।
- 9 दिनों तक हर रोज सूर्योदय के समय, दोपहर के समय एवं सूर्यास्त के समय 108-108 बार इस मंत्र- ॐ आदित्याय नमः का जप करें।
- मंत्र जप के बाद सूर्य तांबे के पात्र तीनों समय अर्घ्य देवें।
नौ दिनों तक इन बातों का विशेष ध्यान रखें
- नवरात्र के नौ दिनों तक माता की पूजा में तुलसी, आंवला, दूर्वा, मदार और आक के फूल नहीं चढ़ावें।
- नौ दिनों तक माँ दुर्गा के सबसे अधिक प्रिय लाल रंग के फूल अर्पित करें एवं लाल रंगों का प्रयोग करते रहे।
- प्रयास करें की घर के पूजा स्थल में मां दुर्गा की एक से ज्यादा मूर्ति या फोटों नहीं रखें।
- माँ दुर्गा की पूजा हमेशा धुले हुये वस्त्रों की प्रयोग करें।
- अंतिम दिन माता को साल प्रकार के श्रंगर की वस्तुएं भेंट करें।
- नवरात्र में महिलाएं पूजा के समय अपने बाल बंधे ही रखें।
- नवरात्र के नौ दिनों तक किसी प्राचीन देवी मंदिर में जाकर सुबह के समय हर रोज शुद्धजल में लाल पुष्प एवं लाल कुमकुम डालकर माता को चढ़ायें।
************
Published on:
24 Sept 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allत्योहार
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
