21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2019 : इस शारदीय नवरात्र में खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, कर लें केवल ये 2 उपाय

Sharadiya Navratri 2019 : Lock of luck in this Sharadiya Navratri, only take these 2 measures. देवी मंदिर में या फिर अपने घर में ही नवरात्रि में करें इतना काम। माँ दुर्गा की कृपा से सभी की किस्मत के बंद ताले खुल जाएंगे, हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 24, 2019

Navratri 2019 : इस शारदीय नवरात्र में खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, कर लें केवल ये 2 उपाय

Navratri 2019 : इस शारदीय नवरात्र में खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, कर लें केवल ये 2 उपाय

आश्विन शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 29 सितंबर 2019 को होगा, लगातार नौ दिनों तक माँ दुर्गा के रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। इन दिनों जो भी धन प्राप्ति, रोजगार प्राप्ति और पैसों की आवक जैसी समस्याओं का समाधान चाहते हैं, वे माता के इन 2 मंत्रों का विधि पूर्वक देवी मंदिर में या फिर अपने घर में ही इस समय करें इतना जप। माँ दुर्गा की कृपा से सभी की किस्मत के बंद ताले खुल जाएंगे, हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी।

शत्रु हो या कोई बड़ा संकट माँ दुर्गा करेंगी हमेशा रक्षा, नवरात्र में हर रोज करें इस स्तुति का पाठ

1- धन प्राप्ति के लिए

- आश्विन शारदीय नवरात्रि में शुद्ध होकर माँ दुर्गा के मंदिर या अपने घर में ही पूजा स्थल पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं।
- अब मिट्टी या दीपक के नये 9 दीपक माता के सामने जला लें।
- ध्यान रखें जप तक आपकी पूजा चलती रहे तब तक ये दीपक जलते रहने चाहिए।
- दीपक के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र स्थापित कर कुंकुम, फूल, धूप, दीप से पूजन करें।
- पूजन के बाद इस मंत्र का जप नौ दिनों तक रोज सुबह-शाम 108+108 बार सफेद स्फटिक की माला से करें।

।। ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: ।।

- मंत्र जप पूरा होने के माता से अपनी मनोकामना की प्रार्थना करें।
- अंतिम दिन सुबह श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष पूजा सामग्री को किसी मंदिर में पेड़ के नीचे गाड़ दें।
- इस उपाय से कुछ ही दिनों में अचानक अथाह धन लाभ हो सकता ।

आश्विन नवरात्रि : संतान प्राप्ति सहित अनेक कामनाएं पूरी करेंगे माँ दुर्गा भवानी के यह तांत्रिक मंत्र

2- मनचाही नौकरी या व्यापार के लिए

- आश्विन शारदीय नवरात्रि में हर रोज सुबह घर के पूजा स्थल में एक सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं।
- अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका धूप, दीप से पूजन करें।
- पूजन के बाद नीचे दिये मंत्र का 551 बार उसी स्फटिक की माला से जप करें, जप सुबह और शाम को दोनों समय करना है। इस उपाय के बाद माता दुर्गा की कृपा से मनचाही नौकरी और व्यापार की इच्छा पूरी होगी।

।। ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा ।।

**********