साल के कुल 24 एकादशी तिथि आती है, इन तिथियों में व्रत करने से भगवान नारायण का विशेष आशीर्वाद मिलता है। लेकिन इन 24 एकादशियों में से ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे निर्जला एकादशी कहा जाता है, को सबसे अधिक महत्वपूर्ण एकादशी माना गया है। इस दिन 24 घंटे बिना अन्न जल लिए निर्जला व्रत रखा जाता है। इस साल निर्जला एकादशी व्रत पर्व 13 जून दिन गुरुवार को है।