scriptPhulera Dooj Significance, Do Shri Krishna Puja With These flowers | Phulera Dooj: फुलेरा दूज 21 को, जानें इसका महत्व, श्रीकृष्ण को खुश करने के लिए चढ़ाएं ये खूबसूरत फूल | Patrika News

Phulera Dooj: फुलेरा दूज 21 को, जानें इसका महत्व, श्रीकृष्ण को खुश करने के लिए चढ़ाएं ये खूबसूरत फूल

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 12:19:20 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Phulera Dooj Date पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भगवान श्री कृष्ण को कौन से फूल पसंद हैं, जिन्हें अर्पित कर आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं...

phulera_dooj_puja_vidhi_shri_krishna_likes_these_flowers.jpg

Phulera Dooj Date फुलेरा दूज यानी श्री राधा-कृष्ण के फूलों से होली खेलने का दिन। इस बार यह पर्व 21 फरवरी 2023 पड़ रहा है। शास्त्रों में मान्यता है कि फुलेरा दूज पर श्रीकृष्ण को यदि उनके प्रिय फूल अर्पित किए जाएं, तो वह खुश होते हैं और आपकी हर इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भगवान श्री कृष्ण को कौन से फूल पसंद हैं, जिन्हें अर्पित कर आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.