भोपालPublished: Feb 09, 2023 12:19:20 pm
Sanjana Kumar
Phulera Dooj Date पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भगवान श्री कृष्ण को कौन से फूल पसंद हैं, जिन्हें अर्पित कर आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं...
Phulera Dooj Date फुलेरा दूज यानी श्री राधा-कृष्ण के फूलों से होली खेलने का दिन। इस बार यह पर्व 21 फरवरी 2023 पड़ रहा है। शास्त्रों में मान्यता है कि फुलेरा दूज पर श्रीकृष्ण को यदि उनके प्रिय फूल अर्पित किए जाएं, तो वह खुश होते हैं और आपकी हर इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं भगवान श्री कृष्ण को कौन से फूल पसंद हैं, जिन्हें अर्पित कर आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं...