script59 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा राजयोग, इस तरह करेंगे पूजा तो होगा विशेष लाभ | Rajyoga will be held on Mahashivaratri after 59 years | Patrika News

59 साल बाद महाशिवरात्रि पर बन रहा राजयोग, इस तरह करेंगे पूजा तो होगा विशेष लाभ

locationभोपालPublished: Feb 18, 2020 11:19:16 am

Submitted by:

Devendra Kashyap

इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है

rajyoga_on_mahashivratri.jpg
21 फरवरी ( शुक्रवार ) को महाशिवरात्रि है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि पर ग्रहों की विशेष स्थिति बन रही है। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर शनि अपनी ही राशि मकर में रहेंगे, जिसके कारण शश योग बन रहा है, जो एक राजयोग है।

इसके साथ ही मकर राशि में शनि और चंद्रमा रहेंगे। कुंभ में सूर्य-बुध की युति रहेगी और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेगा। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, ग्रहों के ये सभी योग इससे पहले साल 1961 में बने थे और अब 59 साल बाद फिर से ग्रहों के ये योग बन रहा है।
ये भी पढ़ें- जाने-अनजाने में हम रोज करते हैं ये पाप, आप जानते हैं क्या?


ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। माना जा रहा है कि इस योग में शिव-पार्वती की पूजन श्रेष्ठ माना गया है। इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने से विशेष लाभ होगा।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें यह काम

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की अराधना कर विशेष रूप से प्रसन्न किया जाएगा। कई जातक भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते हैं। ऐसे में लोग महादेव को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय भी करते हैं ताकि महादेव की कृपा बना रहे।

महाशिवरात्रि पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा


महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा करें और जल अर्पण करें।

इसके बाद शिवलिंग पर दही, घी और शक्कर चढ़ाएं फिर दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।
ये सब करने के पश्चात शिवलिंग को जल से साफ करें। इसके बाद शिवलिंग पर चंदन का तिलक लगाएं और तील, बेल पत्र, फल आदि चढ़ाएं।

ये सब करने के बाद शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं और भगवान शिव की स्तुती करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो