18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूप चौदस 26 अक्टूबर 2019 : ऐसे करें उबटन स्नान, भगवान श्रीकृष्ण की तरह मिलेगी सभी पापों से मुक्ति

Roop Choudas : Ubtan Snan Vidhi in Choti Diwali 2019. ऐसे करें उबटन स्नान, भगवान श्रीकृष्ण की तरह मिलेगी सभी पापों से मुक्ति

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 25, 2019

रूप चौदस 26 अक्टूबर 2019 : ऐसे करें उबटन स्नान, भगवान श्रीकृष्ण की तरह मिलेगी सभी पापों से मुक्ति

रूप चौदस 26 अक्टूबर 2019 : ऐसे करें उबटन स्नान, भगवान श्रीकृष्ण की तरह मिलेगी सभी पापों से मुक्ति

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को रूप चौदस, छोटी दिवाली एवं नरक चतुर्दशी कहा जाता है। ऐसी मान्यता हैं कि इस दिन मालिश के तेल में इन चीजों के उबटन से स्नान करने पर अनेक पापों के दुष्फल से मुक्ति उसी तहर मिल जाती है जैसे- भगवान श्रीकृष्ण नरकासुर वध के पाप से मुक्ति मिली थी। रूप चौदस दीपावली से ठीक एक दिन पहले मनाई जाती है।
बंगाल राज्य में माँ काली के जन्म दिन के रूप में काली चौदस के तौर पर रूप चौदस पर्व मनाया जाता है। इस साल 2019 में रूप चौदस छोटी दिवाली 26 अक्टूबर दिन शनिवार को है।

धनतेरस पर्व आज : जानें धनतेरस पर्व का संपूर्ण पूजा विधान एवं शुभ मुहूर्त

इस दिन तेल में इन चीजों का उबटन मिलाकर स्नान करें

1- रूप चौदस का दिन अपने सौन्दर्य को निखारने का दिन माना जाता है। भगवान की भक्ति व पूजा के साथ स्वयं के शरीर की देखभाल भी बहुत जरुरी होती है। रूप चौदस का यह दिन स्वास्थ्य के साथ सुंदरता और रूप की आवश्यकता का सन्देश देता है।

दिवाली की रात का ये उपाय बना देगा महाकरो़ड़पति, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

2- इस दिन सुबह जल्दी उठकर शरीर पर तेल की मालिश करने का विधान हैं, कहा जाता हैं कि रूप चौदस के दिन तेल में पीली हल्दी, गेहूं का आटा एवं बेसन का उबटन बनाकर पूरे शरीर इसकी मालिश करने के बाद स्नान करने से अनेक पापों का नाश हो जाता हैं एवं शरीर की सुसंदरता में भक्षी निखार आता है।

पांच दिवसीय दीपोत्सव उजास पर्व 25 से 29 अक्टूबर 2019, जानें किस दिन है कौन सा पर्व

3- शास्त्रों की कथानुसार जब भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और वध के बाद रूप चौदस के दिन तेल में पीली हल्दी, गेहूं का आटा एवं बेसन मिलाकर मालिश कर स्नान किया था, जिससे नरकासुर के वध के पाप से वे मुक्त हो गये थे। तभी से इस प्रथा की शुरूआत हुई थी। इस दिन यह स्नान करने वालों को नरक से भी मुक्ति मिल जाती है, इसलिए इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं।

********