22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4242 करोड़ रुपए के मालिक हैं 54 साल के बॉलीवुड के ‘बादशाह’

आज 54 साल के हो गए हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख देश और विदेश में मौजूद है करोड़ों रुपए की घर और प्रॉपर्टी आईपीएल टीम केकेआर में है 550 करोड़ रुपए का है 55 फीसदी स्टेक

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 02, 2019

shahrukh khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह या फिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान को कई नामों से जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है। एक्शन फिल्मों के दौर में रोमांस को फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर से जिंदा करने का श्रेय शाहरुख को ही जाता है। आज वो 54 वर्ष के हो गए हैं। उनके फिल्मी करियर के बारे में तो किसी से छिपा नहीं है। वो देश ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं। अरबों रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं। अब सवाल ये है कि क्या उन्होंने सिर्फ फिल्मों में काम करके ही इतनी दौलत जमा की है। या फिर वो कुछ और भी करते हैं। वास्तव में शाहरुख जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। फिर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में रुपया लगाया हो या फिर प्रॉपर्टी में। या फिर आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स में स्टेक हो। हर जगह कामयाबी हासिल की है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति और किस तरह का बिजनेस और कमाई करते हैं...

यह भी पढ़ेंः-ममता और मोदी की तकरार, बंगाल के किसान हैं लाचार

4242 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख
देश ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक शाहरुख खान 600 मिलियन डॉलर यानी 4242 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें उनका मकान मन्नत औैर दुबई और लंदन में प्रोपर्टी भी शामिल हैं। जिनकी कॉस्ट 170 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अगर मन्नत की मार्केट कॉस्ट की बात करें तो मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख की प्रोपर्टी के मामले में किसी से भी कम नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-'भारत को 5 ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था के लिए उच्च शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरत'

आईपीएल और प्रोडक्शन हाउस से भी कमाते हैं
पहले बात आईपीएल टीम की बात करें तो शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर के मालिक हैं। उनके पास फ्रेंचाइजी का 55 फीसदी स्टेक है। जिसकी कीमत 575 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं शाहरुख खान का अपना प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज भी हैै। जिसके दो स्ब्सिडियरी भी है। प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम दोनों होता है। अगर रेड चिलीज के सालाला टर्नओवर की बात करें तो 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं शाहरुख कई कंपनियों के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं। वो एक कंपनी के ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 10 करोड़ रुपए लेते हैं।