नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित करने के बाद वित्तीय व्यवस्था में सर्कुलेट हो रहे15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोटों में करीब 14 लाख करोड़ रुपए वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। तब सरकार को उम्मीद थी कि नोटबंदी से कालेधन के रूप में रखे गए कम से कम 3 लाख करोड़ रुपए वापस सिस्टम में नहीं होंगे। ऐसा होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सरकार को अच्छा-खासा लाभांश देता। लेकिन, यह उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है। बैंकों में जमा नोटों की मात्रा से ऐसा लगता है कि लोगों ने काले धन को सफेद करने के रास्ते निकालने में कामयाब रहे।