1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकों में आए 90% पुराने नोट, सरकारी उम्मीद धराशायी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित करने के बाद वित्तीय व्यवस्था में सर्कुलेट हो रहे15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोटों में करीब 14 लाख करोड़ रुपए वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

alok kumar

Dec 28, 2016

Currency

Currency


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित करने के बाद वित्तीय व्यवस्था में सर्कुलेट हो रहे15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोटों में करीब 14 लाख करोड़ रुपए वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। तब सरकार को उम्मीद थी कि नोटबंदी से कालेधन के रूप में रखे गए कम से कम 3 लाख करोड़ रुपए वापस सिस्टम में नहीं होंगे। ऐसा होने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सरकार को अच्छा-खासा लाभांश देता। लेकिन, यह उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है। बैंकों में जमा नोटों की मात्रा से ऐसा लगता है कि लोगों ने काले धन को सफेद करने के रास्ते निकालने में कामयाब रहे।

अब क्या उपाय है सरकार के पास

अब सरकार इस बात को लेकर खुश हो सकती है कि उसे 2.5 लाख रुपए की सीमा से ऊपर जमा हुए रुपए पर भारी-भरकम टैक्स मिलेगा। सरकार को एक और फायदा इस लिहाज से नजर आ रहा है कि घरों में रखी गई छोटी-छोटी बचतों की रकम बैंकों में आ जाने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की सीमा से ज्यादा पैसे जमा कराने वालों को स्वेच्छा से 50 फीसदी का जुर्माना देने और पूरी रकम का 25 फीसदी हिस्सा चार साल के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में छोड़कर पाक साफ होने का एक और मौका दिया है।