13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हो टैक्स छूट की सीमा, एसोचैम ने वित्त मंत्रालय को दिया सुझाव

एसोचैम ने बजट सेशन से पहले वित्त मंत्रालय को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में टैक्स छूट को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपऐ किया जाए। वेतनभोगी व गैर-वेतनभोगियों के बीच अंतर कम करने का प्रयास करे सरकार।

2 min read
Google source verification
Money

2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हो टैक्स छूट की सीमा, एसोचैम ने वित्त मंत्रालय को दिया सुझाव

नई दिल्ली। मौजूदा समय में बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए उद्योग मंडल ( Assocham ) ने सरकार को आगामी बजट पेश होने से पहले एक खास सुझाव दिया है। एसोचैम का कहना है कि आगामी बजट में सरकार आयकर छूट की सीमा को 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दे। बजट पेश होने से पहले एसोचैम ने वित्त मंत्रालय ( ministry of finance ) को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें यह बात कही गई है। इस ज्ञापन में एसोचैम ने कहा, "सालों से मुद्रस्फिति के प्रभाव को देखते हुए व्यक्तिगत आयकर छूट 2 लाख 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर देना चाहिए।" बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार पूर्ण बजट आगामी पांच जुलाई को पेश करने वाली है।

देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल माॅल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान

टैक्स के मोर्चे पर वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगियों के बीच अंतर कम हो

साथ ही एसोचैम ने अपने सुझाव में यह भी कहा कि वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी टैक्सपेयर्स के बीच जरूरी समानता लाने के लिए सरकार को मानक कटौती को फिर से कानूनी रूप से बहाल कर देना चाहिए। इसमें कहा गया है कि अधिकतम तौर पर 1 लाख रुपए तक के सकम वेतन का करीब 20 फीसदी मानक कटौती के लिए विचार किया जा सकता है। एसोचैम ने कहा कि वेतनभोगी और कारोबार करने वाले लोगों के बीच अंतर है। ऐसे में वेतनभोगियों को अधिक कर देना चाहिए।

RBI Report : चार साल में E-Payment में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा

एसोचैम ने आम करदाताओं के आज अधिक खर्च योग्य आय छोडऩे के लिये चिकित्सा व्यय, अवकाश यात्रा व्यय जैसे खर्तो पर कर राहत का सुझाव दिया है। एलटीसी के लिये कर छूट फिलहाल केवल यात्रा के लिये है और इसमें रहने या खाने पर होना वाला खर्च शामिल नहीं है। यात्रा के दौरान बड़ी राशि खाने-पवीने और रहने पर खर्च होती है, अत: छूट में इसे शामिल करने की जरूरत है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.