21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! 31 मार्च से पहले बदल लें इन बैंको के चेक बुक, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

एसबीअाइ के उन ग्राहकों को अपना चेक बुक बदलना है जो पहले एसोसिएट बैंक के ग्राहक रह चुके हैं।

2 min read
Google source verification
SBI

नर्इ दिल्ली। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को 31 मार्च के पहले अपना चेक बुक बदल लेने के लिए याद दिलाया है।अपना चेक बुक एसबीअाइ के उन ग्राहकों को बदलना है जो पहले एसबीआइ के एसोसिएट बैंक के ग्राहक रह चुके हैं। एेसे में यदि आप भी एसबीआइ के उन एसोसिएट बैंक के ग्राहक है जिन का विलय एसबीआइ में हो गया है तो आप भी नया चेकबुक ले लें।


इन लोगों को बदलना है चेकबुक

बैंक ने ग्राहकों को याद दिलाते हुए कहा कि, एसोसिएट बैंक के सभी ग्राहक 31 मार्च से पहले अपना चेक बुक बदलकर नर्इ चेकबुक हासिल कर लें। दरअसल एसोसिएट बैंकों का एसबीआइ में विलय हाेने के बाद से एसबीआइ सभी नए ग्रहकों को नया चेकबुक लेने का आदेश दिया था।यदि आप समय रहते हुए यदि अपना चेकबुक नहीं बदलते हैं तो आपको चेक बुक से भुगतान करने में दिक्कतें हो सकतीं है।


इन बैंकाे एसोसिएट बैंको का एसबीआइ में हुआ था विलय

आपको बता दें कि अभी पिछले साल ही देश के कुल 5 एसोसिएट बैंकाें का विलय एसबीआइ में विलय किया गया था। जिन बैंकों का विलय एसबीआइ में किया गया था उसमें स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक आॅफ हैदराबाद (SBH), स्टेट बैंक आॅफ मैसूर (SBM), स्टेट बैंक आॅफ पटियाला (SBP), स्टेट बैंक आॅफ त्रावणकोर (SBT), आैर भारतीय महिला बैंक शामिल है।


तीन बार बढ़ाया जा चूका है अंतिम तारीख

पहले भी इसकी अंतिम तारीख को तीन बार आगे बढ़ाया जा चुका है।इसके पहले एसबीआइ ने नए चेकबुक हासिल करने के लिए अंतिम तारीख 31 सितंबर 2017 रखा था। लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2017 किया गया । इसके बाद ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए एसबीआइ ने इसे आैर आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक कर दिया था। एेसें में यदि आपने अभी तक अपना नया चेक बुक हासिल नहीं करा है तो जल्द ले लें। नहीं तो आपको वित्तीय लेनदेन को लेकर परेशानियों को सामना करना पड़ सकता हैं। चेकबुक से भुगतान करने में आपको दिक्कतें हो सकती हैं।