
Ayushman Bharat Scheme: इस योजना से अस्पताल में होता है फ्री इलाज, ऐसे चेक करें अपना नाम
नई दिल्ली।
Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana 2020 ) के तहत देश में करीब 40 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज ( Free Treatment in Hospital ) की सुविधा मिलती है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कई लोगों के लिए यह योजना प्रभावी साबित हो रही है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होता है। कोरोना संकट में आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों ( Coronavirus ) का निशुल्क किया जा रहा है। हालांकि, इस योजना का लाभ तभी ले पाएंगे, जब व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर है। यदि आप भी अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो नीचे कुछ आसान तरीके बताएं जा रहे हैं।
ऐसे करें चेक कि आप योजना में रजिस्टर हैं या नहीं( How to Check Name in Ayushman Bharat Scheme )
-आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम चेक करने के लिए https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
-पेज के दाई ओर Am I Eligible लिंक पर क्लिक करना होगा।
-जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर कुछ जानकारियां मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा कोड फिल करना होगा।
-उसके बाद आपको ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। - रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
-ओटीपी भरने के बाद आपको सब्मिट करना होगा। - जिसके बाद अपने राज्य पर सेलेक्ट करना होगा।
-आपको कुछ कैटेगिरी नजर आएंगी जिसे चुनेंगे।
-कैटेगिरी ऑप्शन खुलने के बाद जिसमें नाम, एचडीडी नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आप आयुष्मान भारत योजना में हैं या नहीं।
व्हाट्सएप से भी ले सकते हैं जानकारी
आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को आप व्हाट्सएप के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए 9868914555 नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर जानकारी हासिल कर पाएंगे।
एक करोड़ लोगों ने उठाया फायदा
रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जानकारी दी थी कि योजना ने 2 साल में ही कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
Updated on:
08 Jul 2020 06:24 pm
Published on:
08 Jul 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
