
Balika Anudan Yojana: बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही है 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली।
Balika Anudan Yojana 2020: प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी ( Daughter Marriage ) के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी ( BPL Family ) के परिवारों की दो बेटियों के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता ( Government Scheme for Daughter Marriage ) दी जाएगी। वहीं, सामान्य श्रेणी के BPL परिवारों की विधवा महिलाओं की दो बेटियों के लिए एकमुश्त 50000 रूपये की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी। यह राशि बालिका के 18 वर्ष के बाद विवाह के समय दी जाएगी।
बालिका अनुदान योजना के नियम
बालिका अनुदान योजना के तहत सरकार 50 हजार रुपये सीधे बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। इसके लिए बालिका का बैंक खाता होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा, जिन्होंने पहले किसी योजना का लाभ नहीं लिया है। इस सहायता राशि को केवल बेटी के विवाह के लिए ही काम में लिया जा सकता है। BPL परिवार की वार्षिक आय 15000 रूपये से कम होनी चाहिए।
बालिका अनुदान योजना के फायदे
बालिका अनुदान योजना के तहत सरकार BPL श्रेणी के परिवारों की अधिकतम दो बेटियों के विवाह के लिए 50000 रूपये की आर्थिक राशि उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा सामान्य BPL श्रेणी की विधवा महिलाओं की बेटियों के विवाह के लिए भी 50000 रूपये की धनराशि दी जाएगी। कानूनी रूप से गोद ली हुई बालिका भी योजना का लाभ लेने के पात्र होगी।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के आवेदन के लिए आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस योजना के तहत आवेदन आमंत्रित करेगी। सरकार जल्द ही इस योजना को देशभर में लागू करने की तैयारी में है।
Updated on:
08 Jul 2020 04:31 pm
Published on:
08 Jul 2020 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
