
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर को नुकसान हुआ है। कृषि क्षेत्र को भी लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की उम्मीद खरीफ की फसल को भी तहस-नहस कर दिया है। अब ऐसे किसानों को सरकार राहत पहुंचाने के लिए उन्हें नुकसान के एवज में पैसे देगी । बताया जा रहा है कि बिहार सरकार अपने यहां के 4 लाख किसानों को 300 करोड़ रुपए देने वाली है और इसके लिए सरकार की तरफ से सर्वे के काम को पूरा कर लिया गया है। इसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों में इन पैसों को ट्रांसफर ( money transfer ) करने का काम शुरू हो जाएगा ।
खरीफ की फसल के लिए लगभग 25 लाख किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया । फसल की कटाई के समय किसानों की फसल के नुकसान पर उनके क्लेम के बाद सर्वे होता है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही राशि जारी की जाती है।
राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी राहत- हालांकि इस स्कीम को पीएम फसल बीमा योजना की तर्ज पर ही शुरू किया गया था, लेकिन किसानों को यह रकम केंद्र नहीं बल्कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत मिलना है। इस स्कीम के तहत यदि प्रति हेक्टेयर 20 फीसदी फसल का नुकसान होता है तो 7,500 रुपये की रकम मिलती है। नुकसान ज्यादा होने पर 10 हजार तक का क्लेम मिलता है लेकिन अगर किसान के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है तो से किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिलता है।
इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत किसानों को कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। जबकि पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्रीमियम देना होता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इस पूरी योजना में किसी बीमा कंपनी का कोई दखल नहीं होता है। सरकारी एजेंसियों की ओर से नुकसान का आकलन किया जाता है और फिर उसकी भरपाई की जाती है।
Updated on:
21 Apr 2020 12:23 pm
Published on:
21 Apr 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
