24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हलवा रस्म’ के साथ आज से शुरू हो रही है बजट की छपाई

देश की आर्थिक विकास दर छह साल के निचले स्तर पर पहुंची राजकोषीय घाटा, कर राजस्व और विनिवेश के लक्ष्य नहीं होगा पूरा 10 दिनों तक नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होती है बजट की छपाई

less than 1 minute read
Google source verification
halwa ceremony

Budget printing starts today with 'Halwa ceremony'

नई दिल्ली। आम बजट 2020 ( budget 2020 ) के दस्तावेजों की छपाई सोमवार यानी आज हलवा रस्म के साथ शुरू हो जाएगी। आम बजट इस साल ऐसे समय में पेश होगा, जब देश की आर्थिक विकास दर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है और लगातार कमजोर मांग के कारण 'आर्थिक सुस्ती' बनी हुई है। इसके अलावा, उपभोग और निवेश में कमी के कारण चालू वित्तवर्ष में राजकोषीय घाटा, कर राजस्व और विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करना नामुमकिन प्रतीत हो रहा है, जिससे आर्थिक हालात निराशाजनक हैं।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 75 रुपए से नीचे आया पेट्रोल, 19 पैसे सस्ता हुआ डीजल

हलवा रस्म के साथ बजट दस्तावेजों की छपाई होगी शुरू
सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर भी चालू वित्तवर्ष के आखिर में पांच फीसदी रहने की उम्मीद की जा रही है। आर्थिक आंकड़े खराब रहने के इस हालात में आम बजट 2020-21 से रोजगार सृजन, उपभोग और मांग में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन आज नॉर्थ ब्लॉक में हलवा रस्म की मेजबानी करेंगी, जिसके साथ बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू होगा।

यह भी पढ़ेंः-एक्स फाइनेंस सेकेट्री ने दिखाया सरकार को आइना, 2500 अरब रुपए कम हो सकता है टैक्स कलेक्शन

10 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया
हलवा रस्म के दौरान लोहे के बड़े बर्तन में हलवा तैया किया जाता है और वित्तमंत्री समेत वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों को हलवा बांटा जाता है। इसके बाद नार्थ ब्लॉक के बेसमेंट में जहां बजट की छपाई होती है, वहां अगले 10 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी और इसमें शामिल मंत्रालय के कर्मचारी वहां कैद रहेंगे। वित्तमंत्री एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी।