20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19 के चलते HDFC बैंक ने उठाया बड़ा कदम, ग्राहकों से डिजीटल प्लेटफार्म इस्तेमाल करने की दी सलाह

कोरोना को देखते हुए hdfc ने कम किया स्टॉफ मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने की लगाई गुहार कंपनियां वर्क फ्राम होम का ऑप्शन दे रही है

less than 1 minute read
Google source verification
HDFC

HDFC

नई दिल्ली : Covid-19 यानि कोरोना वायरस की वजह से कई कंपनियों ने वर्क फ्राम होम का ऑप्शन अपनाया है। अब इस कड़ी में HDFC बैंक का भी नाम जुड़ गया है। बैंक ने कोरोना के खतरे को देखते हुए स्टाफ को कम कर दिया है। हालांकि बैंक खुले रहेंगे लेकिन वहां पर काम करने वालों की संख्या कम होगी । और कस्टमर्स को बैंक से जुड़े कामों जैसे अकाउंट समरी, लोन रिक्वेस्ट के लिए https://www.hdfc.com और https://portal.hdfc.com/login जेसे डिजीटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके अलावा कस्टमर्स अपनी किसी भी जरूरत के लिए customer.service@hdfc.com पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से मेल कर सकते हैं। आप बैंक का ओरिजनल मैसेज यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Yes बैंक केस: 2 अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे राणा कपूर, पत्नी का भी बयान होगा दर्ज

आपको बता दें कि hdfc बैंक के 2 ऐप hdfc bank और payzapp पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं जिनपर आप मनी ट्रांजेक्शन से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल और फोन रीचार्ज और रोजमर्रा के बिल भी पे कर सकते हैं।

Hdfc bank से पहले icici बैंक ने भी ऐसी ही एक शुरूआत की थी जिसमें आप बैंक के नए आप का इस्तमाल कर बैंकिंग से रिलेटेड कई काम कर सकते हैं।

कोरना के चलते कस्टमर्स के ज्यादा से ज्यादा डिजीटल पेमेंट करने की उम्मीद की जा रही है ताकि किसी भी अवांछित खतरे से बचा जा सके। कोरोना वायरस की वजह से 2 सप्ताह तक सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है।