12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC POLICY : हर दिन 27 रूपए का निवेश कर आप कमा सकते हैं 10 लाख,जानें पूरा Investment

युवाओं के लिए शानदार है ये पॉलिसी ( LIC Policy ) हर दिन करना होता है मात्र 27 रूपए निवेश ( invest 27 rs daily ) अपने हिसाब से भर सकते हैं प्रीमियम ( lic premium )

1 minute read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 23, 2020

lic policy investment

lic policy investment

नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें। लेकिन हमारे यहां एक बड़ी आबादी नौकरीपेशा होती है यानि उन्हें अपनी सैलेरी पर डिपेंंड रहना पड़ता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए वो सेविंग को इंवेस्ट करते हैं। लेकिन 25 साल की उम्र ऐसी होती है जब आपकी सैलेरी इतनी ज्यादा नहीं होती लेकिन सपने बड़े होते हैं। तो इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें मात्र 27 रुपए के रोजाना का निवेश ( invest 27 rs daily ) कर आपको 10 लाख रुपए ( earn 10 lakh ) तक मिल सकते हैं।

नकली एडवाइजरी से रूपए जुटाने वालों पर SEBI सख्त, लगाया 3 साल का बैन

क्या है स्कीम- हम बात कर रहे हैं LIC के न्यू एंडोमेंट प्लान-814 ((New Endowment Plan – 814) की, आप 32 साल की उम्र तक इस स्कीम में इंवेस्ट कर सकते हैं। यानि अगर आपकी उम्र 32 साल है तो आप इस स्कीम में निवेश के लिए एलिजिबल हैं। इस पॉलिसी ( LIC Policy ) में कुल निवेश 3 लाख रूपये करना होता है और इस प्लान पर आपको 4.32 लाख बोनस मिलता है और साथ ही आपको 3.30 लाख रुपये का फाइनल एडिशनल बोनस भी मिलेगा। इसके अलावा टैक्स छूट की बात करें तो इस प्लान के जरिए आप सालाना 3053 रुपये का टैक्स बचा सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो कुल 3 लाख रूपये का प्रीमियम ( LIC Premium ) जमा करना होगा। पालिसी की अवधि पूरी होने पर लगभग 10.62 लाख की राशि का भुगतान आपको किया जायेगा।

ICICI Insurance में नहीं होगी क्लेम की फिक्र, घर में इलाज पर भी मिलेगा पैसा

अगर आप हर दिन पैसे नहीं देना चाहते तो आप सालाना, 6 महीने पर, 3 महीने पर, या हर महीने कर सकते हैं।