
SBI Annuity Deposit Scheme
नई दिल्ली: अगर आप घर बैठे लॉकडाउन जैसी सिचुएशन में भी मोटी कमाई ( Earn Regular Monthly Income ) करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (SBI Annuity Deposit SCHEME ) आपको लिए बेस्ट रहेगी। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रूपए है यानि 1000 रूपए की राशि के साथ आप इस स्कीम में निवेश ( Invest in SBI Annuity Deposit ) कर सकते हैं। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा तय नही की गई है। इस स्कीम में पैसा लगाने पर निवेशक को हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होती है ।
कितना कर सकते हैं निवेश – SBI Annuity Deposit स्कीम के तहत आप 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। मिनिमम रकम हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको हर महीने 60 साल की उम्र तक 5,000 रूपए की मंथली इनकम होती रहे तो आपको बैंक से इसके लिए निवेश करने वाली रकम जाननी होगी। आपकी मासिक इनकम ( MONTHLY INCOME ) आपके पैसे जमा करने की अवधि और मूलधन पर निर्भर करेगी, इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपकी जमा रकम 25000 से कम नहीं होनी चाहिए।
Published on:
25 Jun 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
