13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में खुला पहला क्रिप्टोकरंसी एटीएम, जानिए क्या है इसकी खासियत

कर्नाटक के बेंगलुरू में भारत का पहला क्रिप्टोकरंसी एटीएम खुला है। इस एटीएम को को खोलने वाली एक्सचेंज ने कहा है कि उसने रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है।

2 min read
Google source verification
First Cryptocurrency ATM In India

भारत में खुला पहला क्रिप्टोकरंसी एटीएम, जानिए क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली। इन दिनों बेंगलुरू में केम्प माॅल में एक एटीएम लोगों के लिए कोलाहल का विषय बना हुआ है। ये कोई आम एटीएम नहीं बल्कि भारत का पहला क्रिप्टोकरंसी एटीएम है। भारत के इस पहले क्रिप्टोकरंसी एटीएम को वर्चुअल करंसी एक्सचेंज यूनोकाॅइन ने 14 अक्टूबर को लाॅन्च किया है। ये एटीएम यूनोकाॅइन ग्राहकों के लिए एक्सक्लुसिव है। इस एटीएम का इस्तेमाल पैसे डिपाॅजिट व विड्राॅ करने के लिए किया जा सकता है। बाद में इस पैसे का इस्तेमाल यूनोकाॅइन की वेबसाइट और ऐप से क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए किया जा सकता है।


कंपनी ने कहा- नहींं किया आरबीआर्इ के नियमों को उल्लंघन

इसी सप्ताह कंपनी ने नई दिल्ली और मुंबई में भी एक-एक एटीएम लगाने का फैसला किया है। चूंकि भारत में क्रिप्टोकरंसी को कानूनी रूप से वैधता नहीं मिला है। ऐसे में इस कंपनी को इस पहले एटीएम के लिए कई तरह की कानूनी लड़ाई और नियामकों के कड़े नियमों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यूनोकाॅइन के लिए ये मशीन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाए गए प्रतिबंध रोकने के लिए एक तरीका माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस एटीएम का भारतीय बैंकिंग सिस्टम से कोई लेनादेना नहीं है और इसलिए हम आरबीआई के किसी नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं। बता दें कि जुलाई माह में ही आरबीआई ने सभी उधारकर्ताओं पर किसी भी तरह के वर्चुअल करंसी एक्सचेंज से संबंध या व्यापार करने पर रोक लगा दिया था।


क्रिप्टो कस्टमर्स की सुविधा के लिए शुरू किया एटीएम

आरबीआई के इस आदेश के बाद देश में क्रिप्टोकरंसी के कारोबार को बड़ा झटका लगा था। कंपनी ने कहा है कि आरबीआई ने सभी बैंकों पर क्रिप्टोकरंसी हेतु किसी भी लेनदेन करने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया था जिसके बाद हमारे ग्राहकों को क्रिप्टोकरंसी खरीदने और अपने पैसे विड्राॅ करने मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसी को बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने ग्रहकों के लिए ये समाधान निकाला है। मौजूदा समय में पूरी दुनिया में 76 देशों में कुल 3,879 वर्चुअल करंसी एटीएम है। वर्चुअल कंपनियां माॅल जैसे भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी एटीएम इन्स्टाॅल करना पसंद कर रहे हैं।


कैसे काम करेगा यह एटीएम

कंपनी के मुताबिक ये एटीएम ठीक वैसे ही काम करेगा जैसा बैंक काम करते हैं। ग्राहकों को एटीएम जाकर अपना कस्टमर आईडी को वैलीडेट करना होगा जिसके लिए उनके रजिस्टर्ड पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसके बाद वो ग्राहक पैसे जमा कर सकता है। इसके बाद क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए ग्राहकों को यूनोकाॅइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाना होगा। इस एटीएम में एक बार में 1000 से लेकर 10,000 रुपए तक डिपाॅजिट किया जा सकता है।